TRAIN : ट्रैन का सफर होगा और महंगा : वसूले जाएंगे ये चार्ज, देखें डिटेल्स

ट्रैन का सफर होगा और महंगा 
 | 
train

File photo

ट्रैन का सफर होगा और महंगा : वसूले जाएंगे ये चार्ज, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली | आकांशा त्रिपाठी | भारतीय रेल के एक बड़े फैसले के बाद अब रेल में आम आदमी के लिए सफर और महंगा होने जा रहा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों पर भी डेवलपमेंट चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा। यह चार्ज ट्रेनों के अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से यात्रियों से किराये में वसूला जाएगा।

रेलवे ऐसे मुसाफिरों के लिए स्टेशन डेवलपमेंट फीस लगाने पर विचार कर रहा है, जो 10 रुपये से 50 रुपये के बीच होगा। इस बारे में रेवले के अधिकारियों ने कहा कि फीस बुकिंग के दौरान ट्रेन की टिकटों में जोड़ी जाएगी। यह फीस केवल तभी जोड़ी जाएगी, जब ऐसे स्टेशन चालू हो जाते हैं।

भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों को मॉर्डन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दोबारा नए तरीके से विकसित किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिन रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो चुका है उनके लिए यात्रियों से चार्ज वसूला जाएगा। यात्रियों से ऐसे स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ने या उतरने दोनों पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस (SDF) लिया जाएगा और इसको यात्रा टिकट में जोड़ा जाएगा, जिससे टिकट महंगे होंगे।

पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित श्रेणी व मेमू ट्रेन में दस रुपए देने होंगे। जबकि स्लीपर क्लास में 25 रुपए, एसी चेयरकार, थर्ड एसी, सेकेंड एसी व फस्ट एसी में 50 रुपए अतिरिक्त रूप से देने होंगे। यही नहीं ट्रेन के टिकट के साथ इन दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को दस रुपये तक प्लेटफार्म टिकट के लिए अगल से चुकाने होंगे।

अनारक्षित यात्री (गैर उपनगरीय)
साधारण ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी), मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी), प्रथम श्रेणी, एसी MEMU/DEMU के लिए यात्रियों से 10 रुपए वसुला जाएगा।

आरक्षित गैर एसी यात्री (गैर उपनगरीय)
द्वितीय श्रेणी, स्‍लीपर क्‍लास साधारण, स्‍लीपर क्‍लास (मेल/एक्‍सप्रेस), प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वालों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा।

एसी चेयर कार, एसी थ्री टीयर/3एसी इकोनॉमी, एसी 2 टीयर और एसी फर्स्‍ट क्‍लास/ईसी/ईए/एसी विस्‍टाडोम के लिए यात्रों को 50 रुपए देने होंगे।