वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में विधायक गिरफ्तार -

वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में विधायक गिरफ्तार -
 | 
arrest

File photo

वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में विधायक गिरफ्तार -

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने 'आप' विधायक को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कारोबारी सहयोगियों के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी कर 24 लाख रुपये और दो पिस्टल सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा कई सम्पत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं और उनकी जांच की जा रही है। देर रात विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी अधिकारियों ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

विधायक अमानतुल्ला खान को एसीबी ने गुरुवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। विधायक के खिलाफ एसीबी ने वर्ष 2020 में साजिश रच कर भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसकी जांच एसीबी कर रही थी। उन पर आरोप है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद रहते हुए उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से अनेक लोगों को गलत तरीके से रखा था। साभार विकास पथ।