MP: आईपीएस के विभागीय पदोन्नति समिति की शुक्रवार बैठक, 31 IPS अफसरों की पदोन्नति पर होगा निर्णय -

31 IPS अफसरों की पदोन्नति पर होगा कल निर्णय - 
 
 | 
1

Photo by google

MP: आईपीएस के  विभागीय पदोन्नति समिति की शुक्रवार बैठक, 31 IPS अफसरों की पदोन्नति पर होगा निर्णय - 

भोपाल। मध्यप्रदेश में पदोन्नति की राह देख रहे एमपी कैडर के आईपीएस (IPS) के लिए अच्छी खबर है। कल शुक्रवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बड़ी बैठक होगी। बैठक में 31 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर निर्णय होगा।

1998 बैच के तीन आईजी को एडीजी (ADG) 2005 बैच के दो डीआईजी (DIG) को आईजी (IG) 2009 के 13 एसपी (SP) सहित 26 आईपीएस (IPS) अधिकारियों को डीआईजी (DIG) के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का निर्णय लिया जाएगा।

शुक्रवार को मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक के बाद मैदानी स्तर पर बड़ा फेरबदल होगा। गृह विभाग ने तबादलों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। महीने के अंत या दिसम्बर की शुरुआत में एसपी, डीआईजी और आईजी बदले जाएंगे।
क्रेडिट लल्लू राम