MP: 1.20 करोड़ की लूट, कमजोर स्क्रिप्ट व CCTV से चंद घण्टो में हुआ लूट का पर्दाफाश -

CCTV से चंद घण्टो में हुआ लूट का पर्दाफाश -
 
 | 
2

Photo by google

MP: 1.20 करोड़ की लूट, कमजोर स्क्रिप्ट व CCTV से चंद घण्टो में हुआ लूट का पर्दाफाश -

ग्वालियर, गजेन्द्र इंगले। दिन दहाड़े 1 करोड़ 20 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट की घटना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। लेकिन पुलिस ने इस सनसनीखेज लूट का चंद घंटे में पर्दाफ़ाश कर दिया है। बैंक में रुपया जमा करने ले जाने वाला मुनीम ही लूट की घटना का मास्टरमाइंड निकला। लेकिन लूट की स्क्रिप्ट बनाने में उससे चूक हो गई और पुलिस के सख्ती के आगे उसने जल्द ही अपने षड्यंत्र का खुद ही खुलासा कर दिया। 

थाना इन्दरगंज क्षेत्र में राजीव प्लाजा के पास पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली हरेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम के साथ दिन दहाड़े हुई 01 करोड़ 20 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट की घटना हुई।

पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली एक कंपनी का मुनीम जो कि कंपनी के रूपयों को बैंक में जमा करने के लिये ड्राइवर के साथ कार की डिग्गी में रखकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जयेन्द्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के बगल वाली गली में पहुंची तो वहां पहले से मौजूद दो संदिग्ध व्यक्तियों में से एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा हाथ देकर उनकी कार को रोका गया।

कार के रुकते ही उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कट्टा तानकर ड्राइवर से कार की डिग्गी को जबरन खुलवाया गया और मुनीम तथा कार ड्राइवर के मोबाइल लूट लिये गये। ड्राइवर द्वारा कार की डिग्गी खुलवाई गई और उसके एक अन्य साथी द्वारा कार की डिग्गी में रखे हुए रुपयों से भरे कार्टन को उठाकर सकरी गली में से होते हुए छप्पर वाला पुल की तरफ भाग निकला। इसके बाद कट्टे वाला बदमाश भी अपने साथी के पीछे भाग निकला। दोनों बदमाश मोटर सायकिल से छप्पर वाले पुल से भाग निकले।

इसके बाद 1 करोड़ 20 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट का पर्दाफ़ाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने  घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये और  टेक्नीकल टीम को सक्रिय किया गया। एडीजीपी ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर रखी गई। घटना के संबंध में पूछताछ पर ट्रेडिंग कंपनी के वाहन चालक द्वारा संदेहास्पद जवाब दिये जाने से उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों के साथ सोचे समझे प्लान के तहत लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिये बनाई गई तीनों पुलिस टीमों द्वारा तुरन्त प्रयास करते हुए  लूट को अंजाम देने वाले एक आरोपी को थाना महाराजपुरा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव से पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से लूटे गये रूपयों का कार्टन एवं एक कट्टा 315 बोर का कट्टा मय एक राउण्ड के बरामद किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना इन्दरगंज के अप0क्र0 507/22  धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इतनी ततपरता के वाबजूद लूट की घटना में शामिल एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया,  पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। क्रेडिट DB न्यूज़