पेट्रोल - डीजल : पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ताजा अपडेट, जानिए आज के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ताजा अपडेट
 | 
1

File photo

पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ताजा अपडेट, जानिए आज के दाम

रायपुर/दिल्ली। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपए (Petrol price in Delhi) और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपए और डीजल का दाम 97.28 रुपए है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का दाम 92.76 रुपए प्रति लीटर है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल इस सप्ताह 119.7 डॉलर के स्तर पर और अमेरिकी WTI क्रूड 118.9 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. अगर अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव पता करना है तो यहां क्लिक करें.

केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. इस कटौती के बाद राज्य सरकारों ने भी वैट में कटौती की. ऐसे में पेट्रोल और डीजल का भाव करीब 7-9 रुपए प्रति लीटर तक कम हुआ था. उसके बाद से फिलहाल किसी तरह की कटौती नहीं हुई है.

फिर से 125 डॉलर तक पहुंच सकता है कच्चा तेल

पेट्रोल और डीजल का भाव इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करता है क्योंकि भारत 85 फीसदी तेल आयात करता है. IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चा तेल 120 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आने वाले दिनों में यह 125 डॉलर के स्तर तक फिर से पहुंचेगा. OPEC प्लस देशों ने जुलाई और अगस्त के महीने में प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है. अमेरिका और चीन से डिमांड बढ़ रही है जिसके कारण कीमतों में तेजी आ रही है.साभार