VIEDO : प्यासा किंग कोबरा पानी पीने घनी बस्ती में घुसा, देखें Video

प्यासा किंग कोबरा पानी पीने घनी बस्ती में घुसा
 | 
1

File photo

प्यासा किंग कोबरा पानी पीने घनी बस्ती में घुसा, देखें Video

गर्मी के दिनों में पानी प्यास सबको लगती है गला सबका सुखता है. ऐसे ही भरी गर्मी में किंग कोबरा भी छटपटा रहा था जिसका रेसक्यू कर पहले इसे पानी पिलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

घनी बस्ती में पानी पीने आया कोबरा

पानी की तलाश में कोबरा घनी बस्ती में आ पहुंचा. जहां लोगो ने रेसक्यू टीम बुलवाई. टीम ने मछली पकड़ने का जाल बिछा कर सांप को पकड़ा. जाल में फंसा सांप कोई आम सांप नहीं, बल्कि एक खतरनाक किंग कोबरा है. इसके जहर की एक बूंद ही इंसान की जान ले सकता है. बता दे कि इस सांप का रेसक्यू किया गया है. इसके बाद कोबरा का मुंह पकड़कर कैंची की मदद से बड़ी ही सावधानी से सांप को नुकसान पहुंचाए बिना ही उसके शरीर पर लिपटे जाल को काट देते है.

पानी पी रहा किंग कोबरा

जैसे ही सांप के मुंह के पास पानी की बोतल लेकर गए तो सांप ने अपना मुंह ऐसे खोला जैसे बस उसे इस पानी की ही आस थी. और पानी मिलते ही सांप शांत हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से सांप को पानी पिलाने के तुरंत बाद डिब्बे में रख लिया गया.. डिब्बें के अंदर जाने का दृश्य भी वीडियो में नजर आ रहा रहा है. बता दे कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सांपों के जहरीले होने के कारण कोई भी इनके पास जाने की कोशिश नहीं करता है. इस कारण वहां मौजूद लोग सांप से काफी दूर ही थे. कई बार मुश्किल में फंसे सांपों का रेस्क्यू करना पड़ता है. जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ हैं. अब तक इस वीडियों को 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.साभार