IND vs ENG: 6, 6, 6... यशस्वी ने निकाली बशीर की हवा, ओवर में हैट्रिक छक्का मारकर किया एंडरसन वाला हाल

ओवर में हैट्रिक छक्का मारकर किया एंडरसन वाला हाल
 | 
7

Photo by google

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस पूरी ही सीरीज में जायसवाल ने रनों का अंबार लगाया है। वहीं उन्होंने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की भी अब क्लास लगाई है।

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 7 मार्च से सीरीज का पांचवां टेस्ट धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। पहले गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। फिर उसके बाद बल्लेबाजी में ओपनर यशस्वी जायसवाल के क्या कहने। उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। जायसवाल टेस्ट क्रिकेट को वनडे-टी20 की तरह खेलते हैं। वहीं अब यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को रिमांड पर लिया। उन्होंने बशीर की एक ओवर में हवा निकाल दी।

शोएब बशीर को एक ओवर में जड़े 3 छक्के

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का 9वां ओवर इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर डालने आए थे। बशीर के ओवर की पहली गेंद से यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे। जायसवाल ने ओवर की दो गेंदें तो आराम से खेली। लेकिन इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने स्टेप आउट कर सामने की तरफ छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी दो बॉल को भी यशस्वी जायसवाल ने छक्के के लिए भेजा। इस तरह यशस्वी ने शोएब बशीर के एक ओवर में 3 छक्के लगाए और 18 रन बटोरे।


यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

22 साल के यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। विराट ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। हालांकि जायसवाल ने इस सीरीज में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 681 रन बना लिए हैं और वह अब भी नाबाद हैं।

इंग्लैंड 218 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि वह पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। मैच के पहले ही दिन धर्मशाला में इंग्लैंड 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से सारी विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। कुलदीप यादव ने पंजा खोला जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। वहीं 1 सफलता रविंद्र जडेजा को भी मिली।navbharattimes