WWE के कुछ ऐसे रिकॉर्ड! जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन, यहाँ देखे वो रिकार्ड्स

WWE के कुछ ऐसे रिकॉर्ड! जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन, यहाँ देखे वो रिकार्ड्स
 | 
1

Photo by google

WWE के कुछ ऐसे रिकॉर्ड! जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन, यहाँ देखे वो रिकार्ड्स

WWE के कुछ ऐसे रिकॉर्ड! जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन, यहाँ देखे वो रिकार्ड्स, दुनियाभर में WWE का बड़ा ही दबदबा है. ये कंपनी कई दशकों से फैंस का मनोरंजन करती आ रही है. इसके मंच पर कई सुपरस्टार्स ने अपना बड़ा नाम बनाया है. दिग्गजों से भरे WWE को अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

WWE में अब तक कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूट चुके हैं. दिग्गज आए और उन्होंने रिंग हिलाकर के अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया. कंपनी में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता ही रहता है. कुछ तो ऐसे होते हैं जो टूट जाते हैं लेकिन कुछ ना सिर्फ तोड़ने में मुश्किल होते हैं बल्कि नामुमकिन होते हैं. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें शायद अब कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा.

3 WWE में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनना – रैंडी ऑर्टन

ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे शायद कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा. खुद रैंडी ऑर्टन भी कह चुके हैं कि उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है. दरअसल, रैंडी ऑर्टन ने 24 साल की उम्र में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर इतिहास रचा दिया था. ये बात है साल 2004 की. अब जरा सोचिए, इतना लंबा समय बीत चुका है और अभी तक कोई भी उनकी सबसे युवा चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

अगर WWE यूनिवर्स से पूछा जाए कि क्या कोई ऑर्टन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा तो लगभग सभी का जवाब ना होगा. शायद भविष्य में भी इसे तोड़ना काफी मुश्किल है. आपको बता दें कि SummerSlam 2004 में ऑर्टन ने Chris Benoit को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती थी. ये उनकी WWE में पहली टाइटल थी.

2 दिग्गज द अंडरटेकर की WWE WrestleMania स्ट्रीक

द अंडरटेकर को भले ही कुछ साल पहले रिटायर हो गए हैं लेकिन फैंस को आज भी उनकी WrestleMania स्ट्रीक याद है. उन्होंने WrestleMania में लगातार 21 मैच जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. आखिर में उनकी इस जीत के सिलसिले को Brock Lesnar ने खत्म किया था.

WrestleMania में लगातार 21 मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है. शायद ऐसा दोबारा कभी ना देखने को मिले. टेकर ने अपनी पहली जीत मैनिया में साल 1991 में हासिल की थी. ये टेकर द्वारा बनाया गया एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा. एक तरह से देखा जाए तो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में सोचना भी बेवकूफी ही होगी.

1 WWE दिग्गज आंद्रे द जाइंट की विनिंग स्ट्रीक

आंद्रे द जाइंट ने 70 और 80 के दशक में जो कमाल किया वो फैंस के जेहन में हमेशा रहने वाला है. उनके जैसा कोई और रेसलर शायद ही कभी इंडस्ट्री में आ पाएगा. आपको बता दें कि आंद्रे द जाइंट पूरे 15 साल तक एक भी मैच नहीं हारे थे. अब जरा सोचिए कि क्या ये आज के दौर में हो सकता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कमाल का रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा.

आंद्रे द जाइंट की ये विनिंग स्ट्रीक साल 1970 में शुरू हुई थी. WrestleMania 3 में उन्होंने Hulk Hogan के साथ WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए फाइट की थी. दोनों के बीच अच्छी टक्कर हुई थी. अंत में जाकर जाइंट को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उनकी विनिंग स्ट्रीक भी खत्म हो गई.betulsamachar