T20 World Cup 2024: अमेरिका को हराकर भारतीय टीम सुपर-8 में क्वालीफाई! मैच के हीरो बने सूर्या-दुबे
Photo by google
अमेरिका को हराकर भारतीय टीम सुपर-8 में क्वालीफाई! मैच के हीरो बने सूर्या-दुबे
T20 World Cup 2024: अमेरिका को हराकर भारतीय टीम सुपर-8 में क्वालीफाई! मैच के हीरो बने सूर्या-दुबे, भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है. इस जीत में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी का जलवा बिखेरा, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से धमाल मचाया. भारत की यह लगातार तीसरी जीत है. 6 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारत ने मेजबान टीम को 7 विकेट से मात दी. अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी और सूर्या-दुबे की शानदार बल्लेबाजी
अमेरिका को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगा ली है. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ ही अर्शदीप सिंह ने भी भारत को यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप ने जहां गेंदबाजी में कमाल किया, वहीं सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई. भारत को 3 मैचों में 6 अंक मिल चुके हैं और टीम 6 अंकों के साथ ग्रुप A में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी. अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट गंवाए
मेजबान अमेरिका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs USA) ने इसे 18.2 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की शुरुआत हालांकि काफी खराब रही. विराट कोहली पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. सौरभ ने रोहित शर्मा को 3 रन के निजी स्कोर पर हरमीत के हाथों कैच कराया. विकेटकीपर ऋषभ पंत 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 39 रन के कुल स्कोर पर भारत अपने 3 विकेट गंवा चुका था. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए जबकि शिवम दुबे 35 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर लौटे.
पहले गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को 110 रनों पर रोका
इससे पहले गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (4/9) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रनों पर रोक दिया. अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे. अर्शदीप को हार्दिक पांड्या का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने चार ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिए. अक्षर पटेल को भी एक सफलता मिली.
अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने खेली 27 रनों की पारी
अमेरिका के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नीतीश कुमार ने 23 गेंदों में 27 रन बना जरूर लिए लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी. सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर भी 30 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना सके. ऐसे में ये लक्ष्य भारत के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता था. जितने रन बनाने होते थे, उतने ही अहम थे शुरुआती विकेट. और इसीलिए अर्शदीप सिंह ने अमेरिका को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी.
अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शयन जहंगीर (0) को LBW आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. फिर उन्होंने आखिरी गेंद पर एंड्रियास गॉस (2 रन) को भी आउट कर अमेरिकी टीम पर दबाव बना दिया.
जख्मी मोनाक पटेल की जगह अरोन जोन्स ने संभाली कमान
चोटिल कप्तान मोनाक पटेल की जगह टीम की कमान संभाल रहे आरोन जोन्स (11) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मोहम्मद सिराज के बाउंसर पर छक्का लगाया. लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने किफायती गेंदबाजी की, जिसकी वजह से अमेरिका पावरप्ले में सिर्फ 2 विकेट खोकर 18 रन ही बना सका. जोन्स ने दूसरा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हार्दिक की गेंद पर सिराज को कैच थमा दिया.
टेलर और नीतीश की पारी, पर गेंदबाजों का दबाव
टेलर, जो अब तक संभलकर खेल रहे थे, उन्होंने शिवम दुबे की नौवें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन अक्षर पटेल के 12वें ओवर में अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाने के बाद वह बोल्ड हो गए. इसके बाद नीतीश ने हार्दिक के खिलाफ सीधे शॉट में शानदार छक्का और चौका लगाया. न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन (15) ने भी अक्षर की गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाया.
आखिरी ओवरों में तेजी और फिर अर्शदीप का कमाल
पिछले तीन ओवरों में 32 रन लुटाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अर्शदीप को थमाई. अर्शदीप ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे नीतीश को पवेलियन भेज दिया. शानदार कैच सिराज ने बाउंड्री के पास लपक लिया. एंडरसन ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाया, वहीं हरमीत सिंह (10) ने छक्का लगाकर रन गति को बढ़ाया. हार्दिक ने 17वें ओवर में एंडरसन को आउट कर अमेरिका को दोहरा झटका दिया. 18वें ओवर में अर्शदीप ने हरमीत को भी चलता किया. दोनों का कैच ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे लिया. इसी ओवर में एक रन लेकर शैडली वैन शालविक (11*) ने अमेरिका का शतक पूरा किया. आखिरी ओवर में उन्होंने सिराज की गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को 110 रनों तक पहुंचाया.betulsamachar