रायपुर में एक दिसंबर को दिखेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का रोमांच, न्यूनतम टिकट 3500 रुपए, लेकिन छात्रों को 1 हजार में मिलेगा…जानिए खाने-पीने की क्या होगी कीमत

रायपुर में एक दिसंबर को दिखेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का रोमांच
 | 
1

Photo by google

रायपुर में एक दिसंबर को दिखेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का रोमांच, न्यूनतम टिकट 3500 रुपए, लेकिन छात्रों को 1 हजार में मिलेगा…जानिए खाने-पीने की क्या होगी कीमत

रायपुर मुनादी।। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच दिखेगा। वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया फिर मैदान में आमने-सामने होंगे। पांच मैचों का टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस सीरीज के चौथे मैच की मेजबानी रायपुर को मिल गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजधानी में पहली बार 1 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए न्यूनतम टिकट 3500 रुपए रखा गया है। मैच नवा रायपुर के परसदा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी स्टेडियम में इस साल जनवरी में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच का न्यूनतम टिकट 500 रुपए का था।

वहीं, केवल स्टूडेंट्स को वैध आइकार्ड होने पर 1 हजार रुपए में टिकट मिलेगा। मैच के टिकट 24 नवंबर से पेटीएम के जरिए दर्शक ले सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद रायपुर के इनडोर स्टेडियम में जाकर टिकट ले सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दोबारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टम, दूसरा 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम, तीसरा 28 नवंबर को गुहावटी, चौथा 1 दिसंबर को रायपुर और मैच 3 दिसंबरको बेंगलुरू में खेला जाएगा। टी-20 के सभी मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

टिकट का रेट

स्टूडेंट्स 1 हजार रुपए

अपर स्टैंड- 3500

लोअर स्टैंड- 4-7.5 हजार

सिल्वर स्टैंड- 10000

गोल्ड स्टैंड- 12500

प्लैटिनम स्टैंड- 15000

कॉर्पोरेट बॉक्स- 25000 

बर्गर-सैंडविच और दो समोसे मिलेंगे 50 रुपए में

दर्शक मैच के दौरान खाने पीने की चीजें लेकर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते। इसके लिए फूड स्टॉल स्टेडियम के अंदर लगाए जाएंगे। यहां खाने-पीने की चीजें मिल जाएगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने खाने-पीने की चीजों के रेट भी तय कर दिए हैं और हर स्टॉल में रेट-चार्ज रहेगा। स्टेडियम में 2 समोसे 50 रुपए में मिलेंगे। 1 पेटीज 30 रुपए, दो कचौरी 40 रुपए, बर्गर-सैंडविच 50 रुपए, बिरयानी 150 रुपए और छोले-चावल 100 रुपए में मिलेंगे।

बाउंड्री दूर, इसलिए कम लगेंगे चौके-छक्के

नवा रायपुर के इस स्टेडियम में क्रिकेट के ग्राउंड की बाउंड्री 84 यार्ड की है। यह देश में दूसरी नंबर का प्लेइंग ग्राउंड है। सबसे बड़ी बाउंड्री नागपुर स्टेडियम की है, जो 85 यार्ड है। बाउंड्री दूर रहने की वजह से छक्के-चौके कम लगते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के लिए बड़ा स्कोर कठिन है। हालांकि दर्शक क्षमता के मामले में रायपुर स्टेडियम देश में तीसरे नंबर पर है। यहां 65 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।

ये है भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ये है ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।munaadi