रिटायर्ड फौजी की हत्या मामले में नाबालिग समेत 3 अरेस्ट, 50 हजार रुपए में दी गई थी सुपारी
Photo by google
रिटायर्ड फौजी की हत्या मामले में नाबालिग समेत 3 अरेस्ट, 50 हजार रुपए में दी गई थी सुपारी
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, रिटायर्ड फौजी का एक महिला से अवैध संबंध था। इस वजह से ही उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी। यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, आरोपियों ने मॉर्निंग वॉक पर गए रिटायर्ड फौजी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। तहकीकात में पता चला कि, महिला से अवैध संबंध होने के कारण उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी। 50 हजार में डील साइन हुई और आरोपियों ने लोहे के रॉड, कुल्हाड़ी और डंडे से वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने 16 साल के अपचारी बालक समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।fatafatnews