BREAKING : CG सिंगर मोनिका का निधन

Photo by google
छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का निधन
रायपुर। आज सुबह छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का निधन हो गया. जिसकी पुष्टि सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने की है.
बता दें कि ब्रेन हेमरेज होने पर बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को रायपुर लाया गया था। शहर के पचपेड़ी नाका स्थित प्राइवेट अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। रायपुर बिलासपुर में स्टेज शोज किए हैं। सोशल मीडिया पर कई फेमस छत्तीसगढ़ी एक्टर्स के साथ इनके कोलैब वीडियो हैं।
Monika nahi rahi😢 pic.twitter.com/gPcgjqqDAH
— Advocate Priyanka Shukla (priya shukla) (@priyankaaap23) November 23, 2022
Monika nahi rahi😢 pic.twitter.com/gPcgjqqDAH
— Advocate Priyanka Shukla (priya shukla) (@priyankaaap23) November 23, 2022
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.