प्रदेश में नहीं बढ़ा धर्मांतरण, साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति:मंत्री लखमा -
साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति:मंत्री लखमा -
Fri, 20 Jan 2023
| 
Photo by google
प्रदेश में नहीं बढ़ा धर्मांतरण, साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति:मंत्री लखमा -
रायपुर । बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण के मामले पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने चैलेंज दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं।
लखमा ने कहा कि अगर वे इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी रायपुर में हैं। वे यहां रामकथा करने पहुंचे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। क्रेडिटजेस्ट36न्यूज