SUICIDE : परीक्षा देने आए छात्र ने राजधानी के होटल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस …
परीक्षा देने आए छात्र ने राजधानी के होटल में लगाई फांसी
May 12, 2022, 17:51 IST
| 
File photo
परीक्षा देने आए छात्र ने राजधानी के होटल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस …
शिवम मिश्रा, रायपुर. रेलवे स्टेशन चौक स्थित होटल सन के वॉशरूम में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक परीक्षा देने कवर्धा से रायपुर आया था. सूचना पर मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक की पहचान झाम पटेल उम्र 26 निवासी कवर्धा निवासी के रूप में हुई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक ने 9 मई को ढाई बजे होटल में चेक इन किया था. वह परीक्षा देने रायपुर आया था. पुलिस ने कमरे से युवक का मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है| लल्लू राम।