अमरकंटक सुपर फास्ट ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट,इस तारीख को निरस्त रहेगी अमरकंटक ट्रेन

Photo by google
अमरकंटक सुपर फास्ट ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट,इस तारीख को निरस्त रहेगी अमरकंटक ट्रेन
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत निर्माण कार्यों के चलते बीते महीनो से कई ट्रेनें 4 से 5 घंटे विलंब से चल रहे हैं। वहीं कटनी से बिलासपुर के बीच अधोसंरचना कार्यों के कारण अमरकंटक सुपर फास्ट ट्रेन 12 853 जो दुर्ग से चलकर भोपाल जाती है 13 जुलाई 2023 को बंद रहेगी। इसी तरह 14 जुलाई को भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 12854 रैक के अभाव में बंद की गई है। इस तरह अमरकंटक सुपरफास्ट ट्रेन 13 जुलाई को दुर्ग से भोपाल जाने वाली और 14 जुलाई भोपाल से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है।
रेलवे विभाग की तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी असुविधा या परेशानी से बचने के लिए यात्री रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा नंबर 139 से ट्रेनों की सही स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा प्रारंभ करें।panchayatisamvad.