BREAKING: होम लोन के बहाने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को बुलाया, फिर जर्बदस्ती कार में बैठाकर किया अगवा, ऐसे दिया आरोपियों का चकमा

होम लोन के बहाने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को बुलाया
 | 
87

Photo by google

होम लोन के बहाने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर को बुलाया, फिर जर्बदस्ती कार में बैठाकर किया अगवा, ऐसे दिया आरोपियों का चकमा

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपहरण का एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक निजी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर  को एक युवक ने होम लोन लेने के बहाने बुलाया। इसके बाद कारोबारी निखिल कोसले बाइक से पचपेड़ी नाका चौक पहुंचा। चौक पर पहले वहां तीन युवक कार में उसका इंतजार कर रहे थे। निखिल को कार में बैठकर बातचीत का झांसा िदया। फिर उसे जबरदस्ती वहां से ले गए। कार के भीतर उससे मारपीट की। उसे ब्लैंक स्टाम्प में हस्ताक्षर के लिए दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने उससे 25 लाख कैश और फॉरच्यूनर कार की मांग की। 

इसी दौरान कार सुभाष स्टेडियम के पास रुकी उन्हें धक्का देखकर किसी तरह निखिल कार से उतरा। वह कोतवाली थाना की ओर भागा। भागते समय अपनी पत्नी को लोकेशन मैसेज किया। तब आरोपी डरकर वहां से भागे। निखिल ​सीधे टिकरापारा थाना पहुंचा। उसने वहां अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कमल विहार निवासी निखिल कोसले निजी फाइनेंस कंपनी में डायरेक्टर है। उसे इरफान उल्ला खान, जुबेर और राजू भाई ने होम लोन लेने का बहाना कर फोन किया और पचपेड़ी नाका बुलाया। वहां से कार में बंधकर बनाकर सुभाष स्टेडियम के पास ले गए। पुलिस ने बताया कि इरफान ने पिछले साल निखिल को लोन के लिए पैसा दिया था, लेकिन उसे आज तक लोन नहीं मिला है। उसका पैसा भी वापस नहीं किया है। उनके बीच उन्हीं पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा है। निखिल ठगी के मामले में पहले जेल जा चुका है। वह 9 माह जेल में बंद था। फिर जमानत पर छूटा है।munaadi