BJP की पहली लिस्ट जारी होने के बाद CM का बड़ा बयान आया
Photo by google
BJP की पहली लिस्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान करके उन्हें बेहतर तैयारी का मौका दिया है। नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगाई की थी, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
पता चला है कि 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कुछ खास नहीं है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सब जगह भय और लालच से तोड़ना चाहती है। विजय बघेल बोले... पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मुझे कमल छाप सौंपा है। मैं विश्वास दिलाता हूं पार्टी नेतृत्व को, कि पाटन की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता के बदौलत कांग्रेस को पटखनी देंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास किया। मेरे लोकसभा और छत्तीसगढ़ की जनता के प्रेम की बदौलत मुझे यह सौभाग्य मिला। पाटन क्षेत्र मेरी कर्मभूमि रही है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा... बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सांसद सुनील सोनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है। पाटन सीट को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कही पाटन से पलायन न कर दें। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, सभी प्रत्याशियों के नाम गम्भीरता के साथ वरिष्ठ नेताओं ने तय किया है। बीजेपी सरकार बनेगी ये तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है छत्तीसगढ़ में सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है। उनसे चर्चा के बाद नामों पर सहमति बनी है।
पाटन विधानसभा सीट को लेकर सांसद सोनी ने कहा कि बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में डर माहौल बन गया है। कांग्रेस को यकीन नहीं रहा कि लिस्ट सही हैं या नहीं। मुख्यमंत्री कही पाटन से पलायन न कर दें, पहले भी विजय बघेल ने उन्हें हराया है। नए चेहरे को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी जनाधार के लोग हैं। नए चेहरे का नया छत्तीसगढ़ बनाने में योगदान होगा। सभी अपने-अपने क्षेत्र में विकास करके उन्नत करेंगे। नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे, जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।JSR
#WATCH | Chhattisgarh BJP state president Arun Sao says, "In the last five years, Bhupesh Baghel-led government has turned Chhattisgarh into a hub of crime and corruption. It cheated and looted all sections of the state and the development work is at a standstill. The people of… pic.twitter.com/dZLLanq7V7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 17, 2023