मल्टीलेवल पार्किंग में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते है कर्मचारी, सरकार और बिजली विभाग को लगा रहे चूना

मल्टीलेवल पार्किंग में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते है कर्मचारी
 | 
1

Photo by google

मल्टीलेवल पार्किंग में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करते है कर्मचारी, सरकार और बिजली विभाग को लगा रहे चूना 

रायपुर। कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग का एक वीडियो आमने आया है. वीडियो में वहां के कर्मचारी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते नजर आ रहे है. ऐसा करना बहुत बड़ी लापरवाही है. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की अनुमति किसी ने नहीं दी है. इस मामले से जिला प्रशासन और निगम के अफसर अनजान है.

वीडियो बनाने वाले बीजेपी नेता का कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सुरक्षा व्यवस्था के बिना इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना जानलेवा है. अगर विस्फोट हुआ तो जन हानि होगी. मल्टीलेवल पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी पैसे कमाने ये नया जरिया अपना लिए है. साथ ही राज्य सरकार और बिजली विभाग को चूना लगा रहे है. लाखों की बिजली खपत हो रही है. जिसका भुगतान निगम द्वारा किया किया रहा है. मल्टीलेवल पार्किंग के कर्मचारी पैसे कमाने में चूर है. उन्हें जनता की  सुरक्षा का कोई परवाह नहीं है.jsr