छत्तीसगढ़ स्तर पर सांस्कृतिक वेश भूषा को प्रोसाहित करते हुए निहार प्रोडक्शन प्रेजेट मिस्टर मिस एंड मिसेज आइडल आफ छत्तीसगढ़ 2023 नेहा पटेल

Photo by google
छत्तीसगढ़ स्तर पर सांस्कृतिक वेश भूषा को प्रोसाहित करते हुए निहार प्रोडक्शन प्रेजेट मिस्टर मिस एंड मिसेज आइडल आफ छत्तीसगढ़ 2023 नेहा पटेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ मार्डिलिग शो जिसके आयोजन नेहा पटेल और हरपाल सिंह है जिनका फिनाले 10 सितम्बर को होटल वुड कैंसल में आयोजित करवाया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अलग जिलों के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है इसमें चयनित प्रतिभागियों को नगद राशि म्यूजिक एल्बम फिल्मों में काम दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम का उपदेशय छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवक युवतियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान देना है कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को इडिया लेवल के प्रतियोगिता में ले जाया जाएगा। इसका आडिशन 27 अगस्त 2023 को होटल किगस्वे रायपुर में 12 बजे से 5 बजे तक रखा गया है जिन भी प्रतिभागियों को मॉडलिंग या फिल्म इंडस्ट्री में जाने के इच्छुक है वे आडिशन देने जरूर आए।