8 किलो सोना के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, खड़गपुर से लेकर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे सोने के बिस्कुट और पत्ती

8 किलो सोना के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
 | 
1

Photo by google

8 किलो सोना के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, खड़गपुर से लेकर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे सोने के बिस्कुट और पत्ती

महासमंद मुनादी।। महासमुंद की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सिंघोड़ा थाना अन्तर्गत भारी मात्रा ( 7.861 किलो) में सोने के बिस्कुट, सोने की पत्ती के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया है । जब्त सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सोने की बड़ी खेप आने वाली है । सूचना पर सिंघोड़ा पुलिस नेशनल हाइवे 53 में रेहटी खोल चेक पोस्ट पर वाहन चेक कर रही थी। तभी उड़ीसा की तरफ से एक क्रेटा कार क्रमांक WB 08 C 3900 आई। जिसमें तीन लोग सवार थे । पुलिस इनसे पूछताछ कर रहे थी तभी इनकी दूसरी कार आई-20 क्रमांक MH 13 DE 3330 आई । जिसमे दो लोग सवार थे । कार की तलाशी लेने पर कार से 7.861 किलो सोने का बिस्कुट, सोने की पत्ती बरामद हुआ । 

इन लोगो के पास सोने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था । पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की । इन्होने सोना खड़गपुर से लेकर महाराष्ट्र जाना बताया । पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए पांचों को डी आर आई के सुपुर्द कर सोने को धारा 102 जा फौ के तहत जब्त कर लिया है ।

40 लाख रुपए का 80 किलो गांजा

वहीं एक अन्य कार्रवाई में महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खपरीडीह वन विभाग नर्सरी के पास नाली मे गांजा रखा हुआ है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां 80 किलो गांजा मिला । जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है । पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये गांजा खपरीडीह निवासी राधेश्याम कलेत व ग्राम कसलबा के अशोक सोना का है । पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है ।munaadi