CEO निवास में चली गोली, अफसर के गनमैन ने खुद को किया शूट
CEO निवास में चली गोली
Feb 29, 2024, 19:03 IST
| Photo by google
CEO निवास में चली गोली, अफसर के गनमैन ने खुद को किया शूट
कवर्धा। जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था. सूचना पर पुलिस जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के निवास पहुंची. मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था. वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.jsr