गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर शिकंजा कसने को लेकर दिया बड़ा बयान
Photo by google
गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर शिकंजा कसने को लेकर दिया बड़ा बयान
रायपुर । मानपुर-मोहला में नक्सली सहयोगी विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दस्तावेजी प्रमाण हैं, जिसकी हम बात कर रहे हैं. आपके आरोप का कोई प्रमाण थोड़ी ना है, अगर है बात को प्रमाणित करें. Home Minister Vijay Sharma नक्सलियों के मनी ट्रेल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विवेक सिंह नाम के जो व्यक्ति निकले हैं, वो भूपेश बघेल के पिता के प्रतिनिधि रहे हैं. मनी ट्रेल की एक चैन पकड़ी गई हैं, आगे भी लोगों को पकड़ा जाएगा. इनके रिश्तेदार, भाई आदि नक्सल कमांडर हैं. इसका भी रिकॉर्ड है.
#WATCH | Raipur: On split among the naxals, Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "... There is a split (of ideologies) among the naxals. One group is of those who want development. The government has assured them that it will support them. The reason for this split is that… pic.twitter.com/VYKdP0uqJe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 11, 2024
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी स्वयं का व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हो, उन्हें इससे बचना चाहिए. नक्सलियों के द्वारा पत्र भी जारी किया है कि हमे खेद है. मैं नक्सलियों से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खेद हैं? हजारों के लिए खेद नहीं हैं?. उन्होंने कहा कि निःसंदेह नक्सलियों के बीच स्थिति ऐसी हो गई हैं कि खून खराब जैसी स्थिति वे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. वो वहां से निकले, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. उन्हें अपने नक्सली साथियों से डरने की आवश्यकता नहीं है. मुख्य धारा में सभी शामिल हो. ये खेद व्यक्त करना ये सब ढकोसला है.jsr