बढ़ते कदम गौशाला मुरैठी में 108 सामूहिक गौदान बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने इस अवसर पर कहा यह समाज को सनातन से जोड़ने प्रशंसनीय कार्य है।

Photo by google
बढ़ते कदम गौशाला मुरैठी में 108 सामूहिक गौदान बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने इस अवसर पर कहा यह समाज को सनातन से जोड़ने प्रशंसनीय कार्य है।
रायपुर : बढ़ते कदम संस्था के कदम सेवा के क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे है, जहाँ संस्था ने सेवा की एक नई मिसाल कायम की है, वहीँ संस्था के कार्यों की सराहना हर कोई करता है, यह संस्था राजधानी रायपुर का एक बहुत बड़ा गौरव है, भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर इस वर्ष भी संस्था बढ़ते कदम द्वारा ग्राम मुरैठी स्थित गौशाला में 108 सामूहिक गौदान कराने का आयोजन संपन्न कराया गया। मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं सुंदर बजाज द्वारा बताया गया कि – रविवार को ब्राह्मण मंडली द्वारा सभी 108 गौदानदाताओं को पूरे विधि विधान से गौदान की पूजा संपन्न कराई गई। उक्त अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री लल्लू महाराज जी द्वारा मधुर भजनों द्वारा सभी गौभक्तों को कृष्णमय माहौल देकर मंत्रमुग्ध कर दिया,साथ ही मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया।
गौशाला प्रभारी सुनील नारवानी एवं किशोर पंजवानी ने बताया कि – अपने किसी प्रियजन के निमित्त या स्वयं के नाम से किसी भी समाज से कोई भी गौसेवक 11 हजार रुपये की सहयोग राशि देकर गौदान करा सकता है। उल्लेखनीय है कि, बढ़ते कदम की गौशाला में सिर्फ उन्हीं गाय माता को रखा जाता है, जिन्हें दूध न देने के कारण छोड़ दिया जाता है, एवं जो बीमार व घायल गाय रहती हैं, उनका गौशाला में ही स्थित हॉस्पिटल में वहीं रहने वाले डॉक्टर द्वारा इलाज भी कराया जाता है। संस्था अध्यक्ष व गौशाला प्रभारी अशोक गुरुबक्षाणी नें बताया कि- उक्त गौदान समागम में अपने निर्धारित लक्ष्य 108 से बढ़कर 131 गौदान संपन्न हुवे। गौप्रेमियों का गौसेवा के प्रति आस्था और प्रेम देखकर अगली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 151 गौदान का लक्ष्य लेकर सेवा कराई जाएगी।
कार्यक्रम में शामिल हुये वरिष्ठ समाज सेवी एवम् पूर्व विधायक :
गौदान कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी,जीवजन्तु कल्याण बोर्ड मानक प्रतिनिधि पदम् डाकलिया जी,अमित जीवन, प्रकाश बजाज, झामनदास बजाज, राजकुमार डिंगवानी, डॉ.गजवानी, प्रहलाद शादीजा, मुरलीधर केवलानी, अमित चिमनानी, सुनील बजाज, डॉ अनूप लालवानी एवं सभी समाज के सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुये थे।machismedianews