पीएम मोदी थोड़ी देर में पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से करेंगे सीधा संवाद
पीएम मोदी थोड़ी देर में पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से करेंगे सीधा संवाद
Jan 15, 2024, 12:18 IST
| Photo by google
पीएम मोदी थोड़ी देर में पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से करेंगे सीधा संवाद
जशपुर। पीएम जनमन योजना के तहत जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा में आयोजन किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री जनमन योजना के कार्यक्रम स्थल बगीचा में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।
ग्राम बगीचा के आयोजन में उपस्थित जन सरगुजा संभाग की पारम्परिक धुन में प्रकृति की उपासना और आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ सामूहिक नृत्य का आनंद उठा रहे हैं।jsr