सरस्वती नगर टीआई का एक्शन: 10 से ज्यादा अपराधियों को एक दिन में पकड़ा
Photo by google
सरस्वती नगर टीआई का एक्शन: 10 से ज्यादा अपराधियों को एक दिन में पकड़ा
रायपुर। सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने अपना एक्शन में आ गए है। होली त्यौहार से पहले पुलिस ने वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया और चाक़ूबाजों को भी उनके घरों से उठाकर जेल भेजा है। आमनाका ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धादार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुये आरोपी जे डी उर्फ आकाश नायक पिता सुरेंद् नायक उम्र 23 पता कुकुर बेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग स्टील का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र. 71 / 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। थाना सरस्वती नगर के अपराध क्रमांक 16 /20 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के आरोपी बबलू नायक पिता बुधराम नायक उम्र 27 साल मोतीलाल नगर सुलभ के पास कोटा जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसका गिरफ़्तरी वारंट माननीय न्यायालय से प्राप्त हुआ था उक्त आरोपी को आज दिनांक 19/ 3/ 24 को पड़कर गिरफ्तारी वारंट तमिल कर कर न्यायालय पेश किया गया। थाना सरस्वती नगर के आदतन अपराधियो के विरुद्ध प्रतिबंधित कारवाही की गई।
10 आरोपी गिरफ्तार 01 इस्तगासा क्रमांक 35/42/ 2024 से 43/50/24 धारा 151 107 116 (3 ) सीआरपीसी के आरोपीगण 01 मोहम्मद समीर शेख पिता मोहम्मद सलीम उम्र 24 साल पता न्यू कलिंग नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर 02 मिहिर सोनी पिता रंजन सोनी उम्र 21 वर्ष पता कुकुर बेड़ा सामुदायिक भवन के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर 03 राज गजवीर पिता अंबा दास उम्र 23 साल पता बीएसयूपी कॉलोनी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर 04 अखिल अली पिता सलीम अली उम्र 18 वर्ष पता बीएसयूपी कॉलोनी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर
05 शंभू महानंद पिता मघर महानंद उम्र 24 साल पता कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर 06 अमित जुल्फेकार पिता नरेंद्र जुल्फेकार उम्र 30 साल पता बसे अप कॉलोनी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर 07 बबलू बघेल पिता कुष्टो बघेल उम्र 35 साल पता मोतीलाल नगर सुलभ के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर 08 सूरज चावड़ा पिता धनु उमर 25 साल पता दिशा कॉलेज वीर शिवाजी नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर 09 अर्जुन नायक पिता संजय नायक उम्र 38 वर्ष पता मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर को माननीय एसडीएम न्यायालय पेश करने रवाना किया गया। 10. जे डी उर्फ आकाश नायक पिता सुरेंद् नायक उम्र 23 पता कुकुर बेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर|jsr