250 बच्चों को orgami आर्ट सिखा

कलात्मक विकास हेतु छोटा- सा योगदान
 
 | 
5

Photo by google

250 बच्चों को orgami आर्ट सिखा

रायपुर। 16 सितम्बर को हमारी संस्था मेरा साथी जन सेवा द्वारा माध्यमिक gov. school changorabhata में 250 बच्चों को orgami आर्ट सिखा कर उनके कलात्मक विकास हेतु छोटा- सा योगदान दिया गया जिसमें मेरा साथी जन सेवा के अध्यक्ष रचना सिंह, सचिव जितेंद्र सिंह, artist ललिता साहू एवं पंकज सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती शोभा वर्मा एवं शिक्षिका पूर्णेश डडसेना व अन्य स्टॉफ ने अपनी उपस्थिति एवं पूर्णतः योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

5

 जिसका शुभारंभ सर्व प्रथम पूजनीय एवं आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए श्री गणेश भगवान जी बनाकर किया गया, इस कार्यक्रम में वितरित कीमती वस्तुओ का dr. मुकेश शाह द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

आगे अन्य सरकारी विद्यालयों में भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जाएगा और इस सिलसिले में आगे बच्चों को miniature art, mehandi एवं अन्य चीजों में पारंगत कराने की कोशिश रहेगी।