डोंगरगढ़ स्टेशन में इन ट्रेनों को भी मिली ठहराव की अनुमति, चैत्र नवरात्र को देखते निर्णय

डोंगरगढ़ स्टेशन में इन ट्रेनों को भी मिली ठहराव की अनुमति
 | 
7

Photo by google

डोंगरगढ़ स्टेशन में इन ट्रेनों को भी मिली ठहराव की अनुमति, चैत्र नवरात्र को देखते निर्णय

बिलासपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ स्टेशन पर चैत्र नवरात्रि के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है। इन ट्रेनों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक दो-दो मिनट के लिए डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया जाएगा। जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी गई है उनमें बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर- बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे तथा रायपुर-सिकंदराबाद ट्रेन शामिल हैं। यह सभी ट्रेन वापसी के दौरान भी रोकी जाएगी। इसके अलावा तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का अस्थायी रूप से फिर से परिचालन किया जाएगा। इनमें 8 से 17 अप्रैल तक रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर और डोंगरगढ़- रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर शामिल हैं। 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल को चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोंदिया दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार दिया गया है।jsr