विकास तिवारी कांग्रेस नेता एक दिन की पुलिस रिमांड में...
Photo by google
विकास तिवारी कांग्रेस नेता एक दिन की पुलिस रिमांड में
रायपुर । विकास तिवारी कांग्रेस नेता एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। Vikas Tiwari arrested बता दें कि कांग्रेस नेता विकास तिवारी के खिलाफ गुंडागर्दी और ब्लैकमेलिंग Blackmailing की शिकायत पुलिस को मिली थी। बता दें कि रायपुर के अमलीडीह और सरोना में चैतन्य टेक्नो स्कूल मान्यता मिलने के बाद संचालित हो रहा है. लेकिन कांग्रेस नेता विकास तिवारी लगातार मान्यता दिलाने और दूसरे कार्यों को करवाने की बात कहकर स्कूल संचालक को ब्लैकमेल कर रहा था. दोनों स्कूलों के लिए 5-5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
बता दें कि NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे को भी न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन नेताओं पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसकर संस्था के खिलाफ नारेबाजी और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था।
दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने 8 जून को न्यू राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी थी।jsr
Raipur Breaking: विकास तिवारी कांग्रेस नेता गिरफ्तार...https://t.co/9zIQiwpbpK pic.twitter.com/VXWX2CRuxB
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) July 9, 2024