तेज रफ़्तार कार और बाईक टकराने पर कार मालिक ने बाईक वाले को जमकर पीटा, यहाँ हुई ये घटना….।

तेज रफ़्तार कार और बाईक टकराने पर कार मालिक ने बाईक वाले को जमकर पीटा
 | 
1

Photo by google

तेज रफ़्तार कार और बाईक टकराने पर कार मालिक ने बाईक वाले को जमकर पीटा, यहाँ हुई ये घटना….।

रायपुर : तेज रफ़्तार वाहन चालक कहीं ना कहीं दुर्घटना के शिकार हो ही जाते है, सड़क कितनी भी खाली क्यूँ ना हो अचानक से कोई ना कोई बीच में आ ही जाता है, इस परिस्थिति में वाहन की जितनी अधिक रफ़्तार होगी उतनी ही बड़ी घटना होने की सम्भावना बनी रहती है, घटना राजधानी के विधानसभा क्षेत्र में रविवार की देर रात एक रोड रेज की घटना हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार से बाईक टकरा जाती है। जिसके बाद गुस्साए कार मालिक ने बाइक सवार व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।

शंकर नगर की ओर से विधानसभा की तरफ एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जब वह कार उस सड़क में ओवरब्रिज के नीचे पहुंची, तो पीछे से एक तेज रफ्तार बाईक चलाते हुए युवक भी आ गया। तभी टर्निंग में दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से बाईक सवार सड़क पर जा गिरा। जबकि कार का बाजु का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी का नुकसान होने से गुस्साए कार मालिक ने उतरकर बाईक सवार की घूसों से जमकर पिटाई करनी चालू कर दी। जिससे बाईक सवार व्यक्ति को हल्की फुल्की चोटें भी आई। फिर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव किया। लेकिन फिर भी वे झगड़ते रहे। काफी देर तक माजरा चलता रहा, इसी बीच किसी ने घटना का विडियो बना लिया और वह विडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया।

कार वाले का आरोप- बाइक सवार ने शराब पी हुई थी :

कार वाले ने आरोप लगाया है कि बाईक सवार व्यक्ति बलौदाबाजार का रहने वाला था। वो यहां किसी काम से आया हुआ था। जबकि कार CG-07 मतलब दुर्ग की रजिस्टर है। इस मामले में मारपीट करते हुए कार मालिक का कहना था कि बाईक सवार ने शराब पी हुई थी। साथ ही वो तेज रफ्तार में दोपहिया चला रहा था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। इस मारपीट में बाईक सवार को काफी चोटें आई है फिर भी किसी ने घटना में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। हादसे में टक्कर लगने से कार के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा। जबकि बाईक भी बुरी तरह टूट-फुट गयी। ये दोनों व्यक्ति टक्कर से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग एक दूसरे से कर रहे थे। जिसके बाद कार मालिक ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में किसी ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की।machismedianews