जानिए अब लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बन्द

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन ब्रेकिंग अत्यावश्यक सेवाओ सहित फल,सब्जी,दूध,रसोई गैस डोर टू डोर डिलीवरी की होगी अनुमति..कोई अभी फल या सब्जी की दुकाने नहीं खुलेंगी दवाई दुकान,पेट्रोल पंप,रसोई गैस एजेंसी,हॉस्पिटल व पशुओ के आहार से संबंधित दुकाने ही खोलने की होगी अनुमति। गांव के किसानो को शहर आकर मोहल्ले कॉलोनियों में डोर टू डोर सब्जी बेचने की The post जानिए अब लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बन्द first appeared on saharasamachar.com.
 | 
जानिए अब लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बन्द

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन ब्रेकिंग

अत्यावश्यक सेवाओ सहित फल,सब्जी,दूध,रसोई गैस डोर टू डोर डिलीवरी की होगी अनुमति..कोई अभी फल या सब्जी की दुकाने नहीं खुलेंगी

दवाई दुकान,पेट्रोल पंप,रसोई गैस एजेंसी,हॉस्पिटल व पशुओ के आहार से संबंधित दुकाने ही खोलने की होगी अनुमति।

गांव के किसानो को शहर आकर मोहल्ले कॉलोनियों में डोर टू डोर सब्जी बेचने की होगी अनुमति।

सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों को खोलने की होगी अनुमति..लेकिन एक दिन में 50 से 80 उपभोक्ताओं को ही टोकन जारी कर राशन उपलब्ध कराने के नियमो का करना होगा पालन।

शर्तो के अधीन बैंक खोलने की होगी अनुमति..बैंक के अधिकारी कर्मचारी सिर्फ बैंकिग सेवा के कार्यो का निष्पादन करेंगे..बैंको में पब्लिक डीलिंग की अनुमति नहीं होगी..एटीएम को 24 घण्टे क्रियाशील रखने हेतु बैंक से राशि एटीएम में फीड की जा सकेगी।

उक्त सभी नियमो का कड़ाई से पालन करवाने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश।

The post जानिए अब लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बन्द first appeared on saharasamachar.com.