अगर कोई भी पार्टी को बनाना है खास तो चुटकियों मे बनाए टेस्टी केक, देखे बनाने की आसान रेसिपी

अगर कोई भी पार्टी को बनाना है खास तो चुटकियों मे बनाए टेस्टी केक
 | 
1

Photo by google

अगर कोई भी पार्टी को बनाना है खास तो चुटकियों मे बनाए टेस्टी केक, देखे बनाने की आसान रेसिपी

अगर कोई भी पार्टी को बनाना है खास तो चुटकियों मे बनाए टेस्टी केक, देखे बनाने की आसान रेसिपी आज हम आपको बता दे की अगर आप केक बनाने का सोच रहे है तो हम आपको बता दे की पूरी दुनिया मे आज के समय मे कोई भी पार्टी के लिए केक का उपयोग करते है, इसके लिए आपको बता दे की किसी भी तरह के पार्टी केक बना कर खास बना सकते है, इसलिए हम आपको बताएंगे की कैसे इस केक को खास बनाया जाए कई लोगों ने तो इसकी पूरी प्लानिंग भी कर के रख दी है। वैसे तो केक किसी भी पार्टी के सेलिब्रेशन का बहुत बढ़ा हिस्सा है। लेकिन यह बनाना हर किसी के बस का काम नहीं है, इसलिए हम आज आपको केक बनाने के बारे में बताने जा रहे है हम आपको बता दे की आप इसे बहुत ही आसानी से और बहुत ही मिनटो मे बना सकते है।

केक बनाने की जरूरी चीजे

अगर हम चॉकलेट केक बनाने की बात करे तो आपको बता दे की इसे बनाने के लिए आपको सबसे जरूरी है 3 से 4 कप मैदा, डेढ़ से दो कप शक्कर, 2 टेबलस्पून कोको पाउडर, 2 टेबलस्पून बेकिंग पाउडर, 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा, 2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, 2 टेबल स्पून तेल, 2 टेबल स्पून सिरका, 3 से 4 बूंद वनीला एसेंस, 50 ग्राम चॉकलेट चिप्स, 1 टेबलस्पून मक्खन, ढाई से तीन टेबलस्पून फुल फैट दूध।

केक बनाने की आसान रेसिपी

  • ओवन को 180 डिग्री C (350 डिग्री F) तापमान पर 10 मिनट के लिए प्रीहीट करें।
  • अब एक बाइल में बटर लें और इसे माइक्रोवेव में कुछ सैकेंड्स के लिए गरम करें।
  • माइक्रोवेव से बाउल को हटा दें और ठंडा होने दें अब एक केक पैन लें और इसमें चारों तरफ बटर को फैला लें।
  • एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और पीसी हुई शक्कर लें और व्हिस्क की मदद से अच्छे से मिला लें।
  • अब पिघला हुआ बटर लें इसमें पानी डालें और व्हिस्क की मदद से मिला लें जसके बाद इसमें कंडेस्ड मिल्क डालें और इसे फेंट लें।
  • अब इसमें वनीला एसेंस डालें और इसे भी अच्छे से मिला लें अब इसमें मैदा और कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर का मिश्रण छन्नी की सहायता से छान कर डालें और व्हिस्क की मदद से घोल तैयार कर लें।
  • तैयार घोल को एक बटर लगे केक पैन में डालें और अब इसे पहले से गर्म ओवन में रखें और 30 मिनट के लिए बेक होने दें।
  • 30 मिनट बाद केक को निकालें और टूथ स्टिक की सहायता से चेक करें कि केक बेक हो गया है या नहीं अगर केक पक गया है तो ठीक नहीं तो 5 मिनट के लिए और बेक होने दें।
  • अब केक को निकाल लें और इसे ठंडा होने दें इसके बाद केक के ठंडा होने पर इसे चाकू की सहायता से एक प्लेट या थाली में निकाल लें फिर केक को सजाने के लिए फ्रोस्टिंग तैयार करिए।
  • इसके लिए दूध और बटर को गर्म कर लें और जब यह उबलने लगे तो इसमें चॉकलेट या चॉकलेट चिप्स डाल दें।
  • फिर इस मिश्रण में चॉकलेट पिघल जाए तो इसे अलग बर्तन में निकालकर अच्छे से फेटें और तैयार केक के ऊपर गनाश डालें और अच्छे से फैला दें।
  • जिसके बाद अब इसे ड्राई फ्रूट्स डालकर सजाएं और मनपसंद आकार का केक बनकर तैयार हो चूका है।betulsamachar