कटहल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, कम लागत में किसान हो जायेंगे मालामाल, जानिए पूरी डिटेल

कम लागत में किसान हो जायेंगे मालामाल
 | 
1

Photo by google

कटहल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, कम लागत में किसान हो जायेंगे मालामाल, जानिए पूरी डिटेल

कटहल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, कम लागत में किसान हो जायेंगे मालामाल, जानिए पूरी डिटेल, अगर आप भी एक ही तरह की फसलों की खेती करके ऊब चुके है, और किसी ऐसी फसल की खेती करने के बारे में विचार कर रहे है, जिससे कम लागत में अधिक कमाई कर सके। तो आज हम आपको बाजार में पूरा साल डिमांड में रहने वाली एक ऐसी फसल की खेती के बारे में जानकारी दे रही है, जिसकी खेती कर आप कम मेहनत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आइए जानते है कटहल की खेती के बारे में जानकारी।

image 490

बड़े स्तर पर इन राज्यों में होती है कटहल की खेती

आपको जानकरी के लिए बता दे की आज के समय में कटहल की बहुत सी उन्नत किस्मे विकसित हो चुकी है, जिसकी मदद से आप पूरा साल इसका उत्पादन ले सकते है ,वैसे तो कटहल की खेती बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के राज्यों के किसान बड़े स्तर पर करके जबरदस्त उत्पादन और पैसा कमा रहे है। इसके साथ ही यह फसल एक बार लगाने में लम्बे समय तक उत्पादन लेने में मदद करता है।

कटहल की खेती जानिए कैसे करे

image 491

अगर आप भी अधिक मुनाफा कमाने के लिए कटहल की खेती करना चाहते आपको बता दें कि कटहल की खेती आप किसी भी तरह की भूमि से सरलता से कर सकते है। बस आपके पास इसका पालन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी होना चाहिए। अगर आप भी अपने एक हेक्टेयर भूमि में कटहल की खेती करते है, तो आप एक हेक्टेयर में लगभग 140 से 150 कटहल के पौधे लगा सकते हैं. जिसके कुछ वर्षो बाद यह फसल फल देने लगती है।

कटहल की खेती के लिए इन बातो का रखना होगा ध्यान

कटहल की खेती से बेहतर उत्पादन लेने के लिए आपको कई चीजों का विशेष रुप से देखभाल करनी चाहिए। जिसके लिए आपको कटहल के पौधों के बड़े होने तक उनकी विशेष देखभाल करनी चाहिए. साथ ही साथ समय-समय पर पौधों को छँटाई भी करते रहें और जब कटहल में फल आ जाएँ तो उन्हें सड़न और बीमारियों से बचाते रहें। साथ ही इन पौधों के बड़े होने तक उनकी उचित देखभाल भी करते रहें।

कटहल की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा

कटहल की खेती से होने वाली कमाई और उत्पादन के बारे में आप लोगो से जानकारी साझा करें तो यह फसल रोपाई के लगभग 50 साल तक फल देता है। अगर आप एक हेक्टेयर में इसकी खेती करते है, तो आप इस फसल से जबरदस्त उत्पादन ले सकते है, इसका फल का वजन लगभग 20 किलोग्राम होता है,और यह फल बाजार में 30 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आसानी से बिक जाता है। इस हिसाब से आप एक हेक्टेयर से सात लाख रुपये तक हर साल कमा सकते है।