Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका

Photo by google
Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका
Vagetable Farming: Kheti: सितंबर महीने में करें इन सब्जियों की खेती, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा, जाने तरीका, देश में अब रबी की फसलों की बोने के लिए बहुत समय बचा हुआ है, ऐसे में किसान भाई अपनी खाली पड़ी जमीन में सितंबर महीने में भी कुछ फसलों को उगाकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से सितम्बर महीने में उगायी जाने वाली कुछ सब्जियों की खेती के बारे में बताने वाले है। ..
सितम्बर के महीने में करे ब्रोकली की खेती
किसान भाइयो अगर आप भी अपने खाली पड़े खेत में सब्जियों की खेती करना चाहते है तो आप इस समय ब्रोकली की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है, यह गोभी की विदेशी कसिम है, जिनकी इन दिनों मार्केट में बहुत डिमांड में है। बाजार में इसकी कीमत 50 से 100 रुपये तक की कीमत मिल सकती है। इसकी फसल 60 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है।
हरी मिर्च की खेती
आप सभी तो जानते ही है की हरी मिर्च की मांग बाजार में पुरे साल बनी रहती है। ऐसे में आप सितंबर महीने में इसकी रोपाई कर अच्छी कमाई कर सकते है,आप हरी मिर्च के साथ साथ सुखी हुयी लाल मिर्च की खेती से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बैंगन की खेती
आप सभी तो जानते ही है की बैंगन एक ऐसी सब्जी है, जो आपको हर रसोई में देखने को मिलती है. बाजार में इसकी मांग पुरे साल बानी रहती है। सितंबर महीने में इसकी खेती कर आप अधिक पैदावर और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैंगन की बोने की प्रक्रिया सामान्य होती है और इससे आपको बड़े चाव से खेती से जुड़े मुनाफे मिल सकते हैं।
पपीता की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा
सितम्बर महीने में पपीता की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।इस समय खेती में नुकसान की संभावना काफी कम होती है और इसे बेड विधि से उगाया जा सकता है। पपीते की खेती से आप बेहतर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, जो आपकी आमदनी को बढ़ाने में सहायता मिलती है।
शिमला मिर्च की खेती से करे मोटी कमाई
सितंबर महीने में किसान भाई शिमला मिर्च की खेती कर अच्छी आमदनी कमा सकते है, सितंबर महीने में इसकी बोने की प्रक्रिया शुरू करने से आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं , क्योकि इसकी मांग बाजार में पुरे साल बनी रहती है और बाजार में इसकी बढ़ती मांग से आपकी कमाई में वृद्धि हो सकती है।साभार - betul samachar