कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, बस एक बार करे मेहनत और 4 साल तक हर हफ्ते बरसेगा पैसा

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा
 | 
1

Photo by google

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, बस एक बार करे मेहनत और 4 साल तक हर हफ्ते बरसेगा पैसा

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, बस एक बार करे मेहनत और 4 साल तक हर हफ्ते बरसेगा पैसा। भारत में किसान अब किसान कुंदरू की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में किसान बड़ स्तर पर कुंदरू की खेती कर रहे हैं. ऐसे भी कुंदरू मार्केट में हमेशा 30 से 40 रुपये किलो बिकता है. अगर किसान भाई कुंदरू की खेती करते हैं, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइये जानते है कैसे?

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, बस एक बार करे मेहनत और 4 साल तक हर हफ्ते बरसेगा पैसा

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा

image 667

अगर आप कुंदरू की तुड़ाई करते हैं, तो 10 दिन में ही इसकी बेलों पर फिर से फली लद जाती हैं. मचान तकनीक से इसकी खेती करने पर बंपर उपज मिलती है. लोहे की जालियां, नेट और बांस के सहारे मचान बनाया जाता है. इसके बाद कुंदरू की बेलों को लकड़ी के सहारे मचान पर फैला दिया जाता है. इससे कुंदरू की बेलों का ग्रोथ तेजी से होता है और बारिश से फसल की बर्बादी भी नहीं होती है

मचान विधि से कुंदरू की खेती

image 668

मचान विधि से कुंदरू की खेती करने पर पैसों की बचत होती है. साथ ही उत्पादन भी ज्यादा होता है. किसानों का कहना है कि मचान विधि से कुंदरू की खेती करने पर पानी की बर्बादी न के बराबर होती है, क्योंकि नाली बनाकर सीधे कुंदरू के जड़ों तक पानी पहुंचाया जाता है. ऐसे में पौधों के गलने और रोग लगने की संभावना कम हो जाती है. अगर आप कुंदरू की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको नर्सरी में इसके बीजों की बुवाई करनी होगी.

कुंदरू की खेती के लिए मिट्टी और खेत की तैयारी

image 669

कुंदरू की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी ज्यादा अच्छी मानी गई है. कुंदरू के पौधों की रोपाई करने से पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई की जाती है. फिर खेत में गोबर, जैविक खाद और वर्मी कंपोर्ट डाला जाता है. इसके बाद खेत में मेड़ बनाकर कुंदरू के पौधों की रोपाई की जाती है. अच्छी पैदावार और मिट्टी में नमी कायम रखने के लिये सप्ताह में एक बार सिंचाई करनी जरूरी है.

कुंदरू की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, बस एक बार करे मेहनत और 4 साल तक हर हफ्ते बरसेगा पैसा

कुंदरू की खेती से कितनी होगी कमाई

image 671

कुंदरू एक ऐसी फसल है, जिसकी एक बार खेती शुरू करने पर इससे आपको कई सालों तक कमाई करते रहेंगे. प्रति हेक्टेयर खेती से आपको 300-450 क्विंटल तक की पैदावार मिल सकती है. फुटकर बाजार में कुंदरू 80-100 रुपये किलो तक बिकता नजर आता है. वहीं थोक में भी 40-50 रुपये किलो के हिसाब से आप कुंदरू बेच सकते हैं. यानी अगर 400 क्विंटल भी पैदावार हुई और 40 रुपये के हिसाब से भी बिकी तो आपकी 16 लाख रुपये की कमाई होगी. ध्यान रहे कुंदरू की अच्छी पैदावार के लिए हमेशा उन्नत किस्मों का ही इस्तेमाल करें.साभार - betul samachar