लाखो छोड़ो ये लकड़ी की खेत कर हो सकता है करोड़ो का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

लाखो छोड़ो ये लकड़ी की खेत कर हो सकता है करोड़ो का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…
 | 
1

Photo by google

लाखो छोड़ो ये लकड़ी की खेत कर हो सकता है करोड़ो का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

Sandalwood farming: लाखो छोड़ो ये लकड़ी की खेत कर हो सकता है करोड़ो का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी, आजकल खेती में कई नई तकनीक और तरीके अपनाए जा रहे हैं. पहले जहां देश के किसान सिर्फ पारंपरिक खेती पर ही निर्भर थे, वहीं अब समय के साथ चलते हुए आधुनिक खेती की तरफ रुख कर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों की तरफ किसानों का रुझान बढ़ा है.

आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसान करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. यह है चंदन की खेती! इसकी खेती ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों में की जाती है. लेकिन धीरे-धीरे अब दूसरे राज्यों में भी ये खेती शुरू हो चुकी है.

चंदन के पेड़ कितने प्रकार के होते हैं?

चंदन के पेड़ चार तरह के होते हैं. जिनमें सफेद चंदन, लाल चंदन, सांप की लकड़ी और मोरपंख शामिल हैं. असल में इनमें से सबसे ज्यादा मांग लाल चंदन की होती है. विदेशों में भी इसकी काफी डिमांड है. लेकिन इसके अलावा बाकी तरह के चंदन के पेड़ लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

मिट्टी का pH मान कैसा होना चाहिए?

चंदन की खेती के लिए गर्म जलवायु के साथ-साथ दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. मिट्टी का pH मान 4.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए. इन पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय मई से जून के बीच का होता है. ये पौधे किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाते हैं.

कैसे करें शुरुआत?

सबसे पहले आपको पौधे लगाने का इंतजाम करना होगा. इसके बाद खेत की जुताई कर मिट्टी को भुरभुरी बना लें. इसके बाद मिट्टी तैयार करनी होगी और उसमें गड्ढे बनाकर पौधे लगाने होंगे. गड्ढों में कंपोस्ट डालकर पौधे लगाएं. ध्यान रखें कि पौधों के आसपास सही निकास व्यवस्था हो. ज्यादा पानी लगने से पौधे खराब हो जाते हैं.betulsamachar