Long Hair Tips: बालों को जल्दी करना चाहते हैं लंबा? अभी अपनाएं ये तरीका जल्द लंबे होंगे बाल

बालों को जल्दी करना चाहते हैं लंबा? 
 | 
1

Photo by google

Long Hair Tips: बालों को जल्दी करना चाहते हैं लंबा? अभी अपनाएं ये तरीका जल्द लंबे होंगे बाल

Long Hair Tips: आज ज्यादातर महिलाएं लंबी बाल रखना काफी पसंद करती है, यदि आप आपके बालों को तेजी से लंबा करना चाहती हैं लेकिन आप नहीं जानते की बालों को कम समय में लंबा कैसे करें तो आज हम आपको ऐसे कई तरीके के बारे में बताएंगे जिसका सही से इस्तेमाल करके आप आपके बालों को तेजी से लंबा कर सकते हैं।

बालों को तेजी से लंबा करने के कई तरीके है, जिसके जरिए आप बालों को लंबा कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपयोगी घरेलू तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे आप आपके बालों में अच्छे से लगाकर कुछ ही हफ्तों में आपके बालों को लंबा कर सकते हैं। तो चलिए बालों को जल्दी लंबा करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

बालों में अभी अपनाएं ये तरीके जल्द लंबे और घने होंगे बाल 

यदि आप आपके बालों का अच्छे से केयर नहीं कर पाते है, और इस कारण यदि काफी बाल झड़ रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे उपयोगी तरीके के बारे में बताएंगे जिसे आप आपके बालों में लगाकर आपके बालों को जल्दी लंबा और मजबूद कर सकते है। यदि बालों को जल्दी लंबा करने के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –

बालों में प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल

प्याज का रस बालों के ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद है, यदि आप प्याज के रस में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर आपके बालों में लगाते है तो वह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद है। क्यूंकि नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई तत्व होते है जो हमारे बालों को हेल्थी रखने में मदद करता है। 

तो यदि आप आपके बालों को बहुत ही जल्द लंबा करना चाहते है, तो आप 2 बढ़े प्याज को पीसकर प्याज के रस में 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर उसे आपने बालों में अच्छे से 30 मिनिट से 1 घंटे के लिए लगा सकते है। उसके बाद आपको आपके बालों को अच्छे से धो लेना होगा। यदि आप इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार भी लगाते है, तो आप आपके बालों को लंबा कर सकते है। 

बालों को लंबा करने के लिए अंडे का ऐसे करें इस्तेमाल

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अंडे का इस्तेमाल आपके बालों में करके आपके बालों को बहुत ही जल्द लंबा भी कर सकते हैं। 

अंडे में ऐसे कई फायदेमंद तत्व मौजूद है, जो हमारे बालों को मजबूत और लंबा करने में मदद करता है। बालों में अंडे का इस्तेमाल करने के लिए आपको कच्चे अंडे को बालों में अच्छे से 20 से 30 मिनिट के लिए लगाना होगा, फिर आपको बालों को शैंपू से धो लेना होगा। 

बालों में आंवला के रस का ऐसे करें इस्तेमाल

आंवला शरीर के लिए फायदेमंद है लेकिन आप आंवला के रस का इस्तेमाल बालों को जल्दी लंबा करने के लिए भी कर सकते है। आंवला में विटामिन, मिनरल्स के फायदे है जो हमारे बालों को लंबा और मजबूत करने में मदद करता है।

यदि आप आंवला के रस को बालों में 30 मिनिट से 1 घंटे के लिए लगाकर रखते है और 3 से 4 मिनिट आंवला के रस से स्क्लैप को मसाज करते हैं। तो आप 1 से 2 महीने में ही आपके बालों को लंबा और घना कर सकते है।

अस्वीकरण: ऊपर हमने जितने भी घरेलू तरीके के बारे में बताएं हैं, वह सभी घरेलू तरीके केवल जानकारी के उद्देश्य से ही लिखा गया है।साभार - betul samachar