Suji Mawa Gujiya Recipe in Hindi: इस होली घर पर जरूर बनाएं सूजी और मावा की स्वादिष्ट गुझिया

Suji Mawa Gujiya Recipe in Hindi: इस होली घर पर जरूर बनाएं सूजी और मावा की स्वादिष्ट गुझिया
 | 
1

Photo by google

Suji Mawa Gujiya Recipe in Hindi: इस होली घर पर जरूर बनाएं सूजी और मावा की स्वादिष्ट गुझिया

गुजिया बनाने के लिए सामग्री

  • 100 ग्राम सूजी
  • 250 ग्राम मैदा
  • 150 ग्राम बूरा
  • कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
  • दरदरी कुटी हुई काली मिर्च
  • घी
  • मावा
  • बादाम
  • किशमिश
  • काजू
  • इलायची
  • जायफल

सूजी की गुजिया कैसे बनाये

  • सबसे पहले सूजी की गुजिया बनाने के लिए आप मैदा से डोह बनाकर तैयार कर लीजिए। मैदा के बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर इसमें घी मिला दीजिए।
  • अब आप इस मैदा में थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालकर पूरी के आटे से थोड़ा सख्त गूथकर तैयार कर लीजिए।
  • स्टफिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन गरम कर लीजिए। अब इसमें थोड़ा सा घी डाल दीजिए। घी पिघलने के बाद इसमें सूजी डाल दीजिए और इसे लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक मीडियम गैस पर भून लीजिए।
  • अब गैस बंद कर दीजिए और सूजी को लगातार चलाते रहिए क्योंकि कढ़ाही अभी भी गर्म होगी। एक प्याले में बूरा लीजिए और भुनी हुई सूजी को शुगर के ऊपर डाल दीजिए।
  • अब एक पैन में काजू और बादाम डालिए और इनको लगातार चलाते हुए केवल 2 मिनट तक भून लीजिए। इनको पैन से निकालकर सूजी और बूरा में डाल दीजिए।
  • कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल पैन में डालकर इसे लगातार चलाते हुए आधा मिनट तक भून लीजिए।
  • अब मावा को तोड़कर पैन में डाल दीजिए। इसे लगातार चलाते हुए हल्का-सा कलर बदलने और अच्छी खुशबू आने तक मीडियम गैस पर भून लीजिए।
  • भुने हुए मावा और किशमिश को उसी प्याले में डाल दीजिए।
  • अब इसमें आप इलायची और जयाफल को कूट कर मिला दीजिए।
  • मैदा के सैट होने पर इसको थोड़ा-सा मसल लीजिये. गुंथे मैदा को दो भागों में बांटकर इसे लंबाई में बढ़ा लीजिए। इससे छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर तैयार कर लीजिये।
  • एक लोई उठाइए और इसे मसलते हुए गोल कीजिए और पेड़े की तरह बना लीजिए। फिर इसे पतला बेल लीजिए। ध्यन से पूरी को किनारे से दबाते हुए ही बेलें। ध्यन रखें कि यह कहीं से मोटी और कहीं से पतली नही होनी चाहिए।
  • अब एक सांचा लीजिए और इसके ऊपर पूरी का निचला भाग ऊपर की ओर रखिए। इसमें थोड़ी सी स्टफिंग बीच में रखिए।
  • पूरी के चारों ओर थोड़ा-सा पानी लगाइए और सांचे को चारों तरफ से अच्छी तरह दबाकर बंद कर दीजिए। सांचे की बाहर की साइड बचे अतिरिक्त मैदा को तोड़कर हटा दीजिए।
  • अब सांचे को खोलिये और गुजिया को निकालकर एक प्लेट में रख लीजिए।
  • एक कढ़ाही में घी गर्म कर लीजिए। ध्यान रखें गुजिया तलने के लिए तेज गर्म घी की जरूरत नहीं होती है। अब आप एक गुजिया घी में डालकर देख लीजिए। अगर यह गुजिया तली जा रही है तो मतलब घी सही गर्म है। अब आप गैस धीमी करके कढ़ाही में जितनी गुजिया आ जाएं उतनी तलने के लिए डाल दीजिए।
  • जब गुजिया नीचे की तरफ से थोड़ी सी सिक जाये तब इसे पलट दीजिए। गुजिया को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए।

– अब तली हुई गुजिया को कलछी से निकालकर पैन के किनारे पर कुछ देर के लिए रख दीजिए ताकि अतिरिक्त घी वापस पैन में चला जाए. – इसके बाद इन्हें निकालकर एक प्लेट में रख लें. अब आपकी सूजी की गुझिया तैयार है.

सुजिया बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • सूजी की गुजिया बनाते टाइम जो एक्स्ट्रा आटा हटाया जाता है आप उसे एक अलग प्लेट में रख लीजिए। इसे बाद में इकट्ठा करके गुजिया बनाने के लिए यूज़ में लाया जा सकता है।
  • ध्यान रखें स्टफिंग बनाने के लिए सारी चीजों को अच्छे से भूनें।
  • होली के दिन आपकी तैयार की गईं सूजी की गुजिया आप 15 दिन तक के लिए स्टोर करके रख सकती हैं।
  • डोह ना ज्यादा सख्त ना ज्यादा नरम होना चाहिए. यह ऎसा होना चाहिए कि बिना घी या सूखा आटा लगाए, आसानी से बेला जा सके.
  • स्टफिंग बहुत ज्यादा ना भरें वरना गुजिया खुल सकती है।
  • गुजिया पर कोई चम्मच या नाखून नही लगना चाहिए नहीं तो गुजिया फट भी सकती है।
  • अगर तलते समय कोई गुजिया फट जाए तो उसे तुरंत घी से निकालकर अलग रख दीजिए और सबसे अंत में तलिए। ऐसा करने से घी खराब नही होगा।
  • आप चाहें तो बूरा के बदले चीनी भी डाल सकती हैं।
  • गुजिया बनाने के लिए सांचे का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा क्योंकि इससे गुजिया आसानी से और जल्दी बन जाती है.