घर पर बनाए ढाबे जैसी टेस्टी टमाटर दाल, देखे बनाने की विधि

घर पर बनाए ढाबे जैसी टेस्टी टमाटर दाल
 | 
1

Photo by google

घर पर बनाए ढाबे जैसी टेस्टी टमाटर दाल, देखे बनाने की विधि

घर पर बनाए ढाबे जैसी टेस्टी टमाटर दाल, देखे बनाने की विधि आप भी खसकते है टेस्टी टमाटर दाल बना कर घर पर ही जो हेल्थ के लिहाज से भी सही हो, तो आप ये दाल-सब्जी बनाकर खा सकते है। यह बहुत आसान रेसिपी है जिसे बनाने के लिए बहुत कम समय लगता है जानते है इसे कैसे बनाये।

दाल टमाटर बनाने की जरूरी चीजे

तेल, प्याज, प्याज, लहसुन, हर्ब्स, ओट्स, मशरूम और अखरोट, टमाटर, दाल, धनिया

टमाटर दाल सब्जी रेसिपी

एक बाउल ले लीजिये और उसमे तेल गर्मी कीजिये और अब उसमें प्याज और प्याज को पांच मिनट तक भुनने दीजिये उसके बाद आप लहसुन, हर्ब्स, ओट्स, मशरूम और अखरोट डालकर 1-2 मिनट तक पकने दीजिये और फिर उसमे टमाटर, दाल और स्टॉक के साथ मिलाएं और उबाल लीजिये और बिना ढके और 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिये और जब यह पाक जाये इसमें थोड़ा धनिया दाल दीजिये। आपकी यह रेसिपी बनकर तैयार है।betulsamachar