गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन, कम समय में ज्यादा उत्पादन के कारन बनी किसानो की पहली पसंद

गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन
 | 
1

Photo by google

गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन, कम समय में ज्यादा उत्पादन के कारन बनी किसानो की पहली पसंद

गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन, कम समय में ज्यादा उत्पादन के कारन बनी किसानो की पहली पसंद, Wheat Shri Ram 111 Variety मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बोई जाने वाली किस्म है इसका उत्पादन अन्य किस्मो की तुलना में 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ अधिक हमारे देश में रबी सीजन में गेहूं की खेती ज्यादातर हिस्सों में की जाती है। खरीफ सीजन की कटाई के बाद से ही किसान साथी गेहूं की बुवाई में लग जाते हैं। यहां साल 1964-65 में गेहूं का सिर्फ 12.26 मिलियन टन उत्पादन था, लेकिन साल 2019-20 में 107.18 मिलियन टन के एक ऐतिहासिक उत्पादन शिखर पर पहुंच गया है।

अधिक पैदावार में विभिन्न तकनीक और नई–नई किस्मों का विशेष योगदान रहा है। नई किस्मों का विकास तथा उनका उच्च उर्वरता की दशा में परीक्षण से अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। गेहूं की श्री राम सुपर 111 वैरायटी के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन, कम समय में ज्यादा उत्पादन के कारन बनी किसानो की पहली पसंद

श्री राम सुपर 111 गेहूं की किस्म है काफी विख्यात

image 380

गेहूं की श्री राम सुपर 111 वैरायटी ( Wheat Shri Ram 111 Variety Detail ) मध्य प्रदेश के किसानों के लिए श्रीराम फ़र्टिलाइज़र्स एण्ड कैमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों ने इस किस्म को तैयार किया गया है‌। श्रीराम सुपर 111 गेहूँ किस्म का बीज बाजार में आने के बाद से ही मध्यप्रदेश के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है।

श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक एवं अनुसंधान-उन्मुख प्रोडक्ट विकसित किए हैं। प्रदेश के किसानों ने बताया कि श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स की ओर से पेश किए गए श्रीराम सुपर 111 सीड( Wheat Shri Ram 111 Variety Detail ) से उनकी गेहूँ उत्पादकता बढ़ी है

श्री राम सुपर 111 गेहूं की यह है खासियत

गेहूँ की अन्य किस्मों की तुलना में बेहतरीन उत्पदकता के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज ( Wheat Shri Ram 111 Variety Detail ) किसानों में बेहद लोकप्रिय है। इसका दाना बड़ा एवं चमकदार होता है। इससे चारा भी ज़्यादा मिलता है, साथ ही इस गेहूँ से बहुत अच्छी गुणवत्ता वाली चपाती बनती है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के किसानों की पहली पसंद बन गया है।

गेहूँ की यह खास किस्म कम पानी में देगी भरपूर उत्पादन, कम समय में ज्यादा उत्पादन के कारन बनी किसानो की पहली पसंद

बुवाई का समय – श्री राम जो 111 अगेती एवं पछेती बुवाई के लिए उपयुक्त है। इसकी बुवाई 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के लिए उपर्युक्त हैं।

सिंचाई व्यवस्था – यह किस्म से 3-4 पानी में आदर्श परिणाम।

फसल पकने की अवधि – यह गेहूं लगभग 105 दिन में पक कर तैयार हो जाता है। इस किस्म का दाना कठोर एवं चमकदार होता है।

उत्पादन क्षमता – श्री राम सुपर 111 का ( Wheat Shri Ram 111 Variety Detail ) उत्पादन 26 क्विंटल प्रति एकड़, यानी 80 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर (लगभग 5 बीघा) के हिसाब से उत्पादन मिलता है।betulsamachar