कम लागत मे होंगी मोटी कमाई सफेद बैंगन की खेती से, जाने कितना होंगा मुनाफा!

कम लागत मे होंगी मोटी कमाई सफेद बैंगन की खेती से
 | 
1

Photo by google

कम लागत मे होंगी मोटी कमाई सफेद बैंगन की खेती से, जाने कितना होंगा मुनाफा!

कम लागत मे होंगी मोटी कमाई सफेद बैंगन की खेती से, जाने कितना होंगा मुनाफा! बहुत से लोग इसकी सब्जी हो या भरता खाना बाहत ज्यादा पसंद करते है। यह बैगन की ऐसी किस्म है, जिसकी खेती करने पर किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। तथा इस बैगन की एक खासियत यह है की इसकी खेती से आप पुरे साल पैसे कमा सकते है। यानी कि आप इसकी खेती किसी भी मौसम में कर सकते हैं. सफेद बैगन में सामान्य बैगन के मुकाबले अधिक मात्रा में विटामिन और मिनरल्स की मात्रा पायी जाती है। इसमें विटामिन बी, पोटैशियम, कॉपर और मैग्नीशियम सहित कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. तथा इसके पत्तो का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। जी बहुत सी बीमारियों को दूर करता है।

image 729

इस तरह से करे इस बैंगन की खेती

आपको बता दे की इस खेती को करने से आपको अच्छा खासा मुनाफा होंगा, किसानों को बहुत सी बातों का ख्याल रखना होता है, इस बैगन की खेती करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले नर्सरी तैयार करनी होती है. नर्सरी तैयार करने के लिए खेत की कई बार जुताई करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। फिर भुरभुरी मिट्टी हो जाने के बाद पाटा चलाकर खेत को समतल करके से तैयार कर दिया जाता है। इसके बाद क्यारी बनाकर उसमें सफेद बैगन के बीजों की बुवाई कर दी जाती है। फिर, सिंचाई करने के बाद क्यारी को पुआल से ढक पड़ता है। फिर को नर्सरी से उखाड़ कर दो- दो फीट की दूरी पर इनके पौधों को लगा दिया जाता है। तथा इसकी खेती फरवरी से मार्च के बिच करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

image 730

पौधों की सिंचाई

इस खेती के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होंगा, उसमे ही पौधों की सिचाई के लिए बहुत ही अच्छी खेती होंगी समय पर पानी देने से, बैगन की रोपाई करने के बाद 20 दिन पर उसकी सिंचाई करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। और पौधे बढे होने पर उनको सहारे की जरुरत पढ़ती हैं. तो उसकी जड़ के पास बास की छड़ी गाड़ कर तने को उससे बांध दीजिये। ऐसे में तेज आंधी चलने पर भी पौधों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। अभी मार्केट में सफेद बैगन 40 से 50 रुपये किलो है. अगर आप एक एकड़ में सफेद बैगन की खेती करते हैं तो इस खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है।betulsamachar