जल्दी करो, कही देर न हो जाए Mahindra Scorpio पर दे रहे 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है कम्पनी

जल्दी करो
 | 
1

Photo by google

जल्दी करो, कही देर न हो जाए Mahindra Scorpio पर दे रहे 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है कम्पनी

Mahindra Scorpio Discount Offers : Reports के हिसाब से Mahindra Scorpio Classic के pre-facelift (प्री-फेसलिफ्ट) वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी Discount ऑफर ला रही है। इस पर 18 months तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दे यह जरुरी नहीं है कि सब dealerships के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो। जिन डीलरशिप पर इसका प्री-फेसलिफ्ट वर्जन स्टॉक में होगा, वहीं पर आपको यह ऑफर मिल सकता है। S11 वेरिएंट पर यहां आपको 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, S5 वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये का कैश डिस्कउंट और S7 और S9 वेरिएंट पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता हैं। इसके साथ ही, 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज फ्री मिल सकती हैं। Mahindra यह बडा धमाका लाया है सिर्फ आके लिए।

कार डिस्काउंट ऑफर :

Mahindra अपनी पुरानी Scorpio का स्टॉक खाली कर रही। इसी लिए कम्पनी Scorpio पर 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।इस पर 18 months तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी डिमांड भी बढ़ती जा रही है।कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दे यह जरुरी नहीं है कि सब dealerships के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो। बाकी कारों पर भी अच्छे ऑफर्स चल रहे है।

Mahindra Scorpio Discount Offers : Reports के हिसाब से Mahindra Scorpio Classic के pre-facelift (प्री-फेसलिफ्ट) वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी Discount ऑफर ला रही है। इस पर 18 months तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दे यह जरुरी नहीं है कि सब dealerships के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो। जिन डीलरशिप पर इसका प्री-फेसलिफ्ट वर्जन स्टॉक में होगा, वहीं पर आपको यह ऑफर मिल सकता है। S11 वेरिएंट पर यहां आपको 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, S5 वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये का कैश डिस्कउंट और S7 और S9 वेरिएंट पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता हैं। इसके साथ ही, 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज फ्री मिल सकती हैं। Mahindra यह बडा धमाका लाया है सिर्फ आके लिए।

कार डिस्काउंट ऑफर :

Mahindra अपनी पुरानी Scorpio का स्टॉक खाली कर रही। इसी लिए कम्पनी Scorpio पर 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।इस पर 18 months तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Scorpio-N पर लंबा वेटिंग पीरियड है। इसके साथ ही, Scorpio Classic की भी डिमांड भी बढ़ती जा रही है।कंपनी Scorpio Classic के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन यानी रेगुलर स्कॉर्पियो पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको बता दे यह जरुरी नहीं है कि सब dealerships के पास Scorpio Classic प्री-फेसलिफ्ट वर्जन हो। बाकी कारों पर भी अच्छे ऑफर्स चल रहे है।

जल्दी करो, कही देर न हो जाए Mahindra Scorpio पर दे रहे 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है कम्पनी

Good offers on other cars too

बाकी कारों पर भी अच्छे ऑफर्स चल रहे है। Mahindra XUV 300 पर 68,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, महिंद्रा बोलेरो पर 28,000 रुपये तक के ऑफर्स और महिंद्रा मराज़ो पर 40,200 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, Free Accessories, corporate discount और Exchange Bonus शामिल हैं। हालांकि, इन कारों के अलावा किसी अन्य मॉडल, जैसे- Mahindra Thar, Mahindra Scorpio N और Mahindra XUV700 पर ऑफर नहीं हैं। जल्दी करो, कही देर न हो जाए Mahindra, Scorpio पर दे रहे 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है कम्पनी।

Mahindra car sales

महिंद्रा कंपनी ने अक्टूबर 2022 में Scorpio की लगभग 7,438 यूनिट बेचीं जबकि पिछले साल की इसी अवधि में सिर्फ 3,304 यूनिटबिक्री हुई थीं। इसकी बिक्री में साल-दर-साल Base पर 125% की वृद्धि हुई है। लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो नहीं बल्कि बोलेरो रही। पिछले महीने में बोलेरो की 8,772 यूनिट बिकी थीं। वहीं, 6,282 यूनिट की कुल बिक्री के साथ महिंद्रा XUV300 कंपनी की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही। इसीलिए कम्पनी Scorpio का पुराना स्टॉक खाली करना चाहती है।साभार - betul samachar