Bullet को धूल चटाने मार्केट में आ रही Bajaj की 350cc की धांसू गाड़ी, जाने इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Photo by google
Bullet को धूल चटाने मार्केट में आ रही Bajaj की 350cc की धांसू गाड़ी, जाने इसके दमदार फीचर्स और कीमत
Triumph Bajaj 350: Bullet को धूल चटाने मार्केट में आ रही Bajaj की 350cc की धांसू गाड़ी भारतीय दोपहिया बाजार मे रोज नई नई बाइक लॉन्च होते रहती है ऐसे में bajaj भी अपनी नई बाइक Triumph Bajaj 350 को लॉन्च करने पर काम कर रहा है जो बुलेट को टक्कर देगी
Triumph Bajaj 350: के दमदार फीचर्स की बात करे तो
Triumph Bajaj 350: इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ Disk Break हैं। इसमें अलॉय व्हील्स के साथ Tubeless Tyre मिलते हैं। इसमें टीएफटी डिस्प्ले, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स और भी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Triumph Bajaj 350: 2023 तक भारतीय बाजार में आने की सम्भावना
अभी फ़िलहाल Triumph Bajaj 350 बाइक का केवल एक वेरिएंट है। माना जा रहा है कि यह बाजार में 2.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। खबरों के मुताबिक दिसंबर 2023 तक यह गाड़ी भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकती है
Triumph Bajaj 350 के रोड ट्रायल पर होने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गयी हैं. लुक्स के मामले में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350cc से होगा। सिटी ऑफरोडिंग के बेस्ट बाइक है।
Triumph Bajaj 350: का दमदार इंजन
Bajaj कंपनी भारत में 350 सीसी और 400 सीसी दोनों वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की पावर क्षमता 35 पीएस से 38 पीएस तक है। यह बाइक होंडा CB300R, BMW G 310 R और Zontes GK350 को टक्कर देने के लिए काफी है|साभार - betul samachar