Bajaj की नई CT 125X बजाएगी Splendor की पुंगी, कीमत भी कम और लुक में भी मशीनगन
Bajaj की नई CT 125X बजाएगी Splendor की पुंगी
Updated: Sep 7, 2023, 20:38 IST
| 
Photo by google
Bajaj की नई CT 125X बजाएगी Splendor की पुंगी, कीमत भी कम और लुक में भी मशीनगन
Bajaj की नई CT 125X बजाएगी Splendor की पुंगी, कीमत भी कम और लुक में भी मशीनगन, बजाज ऑटो ने इस महीने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया। बजाज CT फैमिली में आने वाली यह सबसे नई बाइक है, जिसका मुकाबला TVS Raider, Hero Super Splendor और Honda Shine से है।
Bajaj CT 125X दमदार इंजन से देगी Splendor को मात
इस बाइक में 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, कंपनी ने इसमें अपनी डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इंजन की क्षमता की बात करें तो इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है. बता दें कि इस बाइक को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।