TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
Photo by google
TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत, बजाज पल्सर का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और अब कंपनी जल्द मार्केट में नई 2023 पल्सर एनएस250 लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसी साल के अंत तक यानी त्योहारों के सीजन में नई पल्सर एनएस250 लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है और इस लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। ये दमदार बाइक होगी जिसकी जगह प्रीमियम सेगमेंट में होने वाली है।
Bajaj Pulsar NS250 पंछार लुक से सड़को पर मचाएगी तबाही
जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी इसी साल के अंत तक यानी त्योहारों के सीजन में नई Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है और इस लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। ये दमदार बाइक होगी जिसकी जगह प्रीमियम सेगमेंट में होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Bajaj Pulsar NS250 जोरदार फीचर्स से लैस होगी।
TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
Bajaj Pulsar NS250 का शक्तिशाली दमदार इंजन
Bajaj Pulsar NS250 बाइक में इंजन की बात करे तो आपको नई Pulsar NS250 के साथ 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। ये इंजन 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ मिल सकता है।
Bajaj Pulsar NS250 स्पीड के मामले है खतरनाक
नई Bajaj Pulsar NS250 के साथ दमदार इंजन मिलने वाला है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किमी/घंटा हो सकती है। गौरतलब है कि लंबे समय से 250 सेगमेंट पर बजाज ऑटो का दबदबा बना हुआ है, ऐसे में कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी पकड़ नई बाइक के साथ मजबूत करने का प्लान बनाकर चल रही है।
Bajaj Pulsar NS250 में स्टेंडर्ड फीचर्स की है भरमार
Bajaj Pulsar NS250 बाइक के अगले हिस्से यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। इसके अलावा 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है। बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
Bajaj Pulsar NS250 ब्रेकिंग सिस्टम है झन्नाट
बजाज पल्सर NS 250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS250 की कीमत
ऐसे में कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी पकड़ नई बाइक के साथ मजबूत करने का प्लान बनाकर चल रही है। माना जा रहा है कि नई बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच होगी।साभार - betul samachar