Citroen C5 Aircross Discount: दुबारा नहीं आयेगा ऐसा मौका 9.99लाख की SUV पर 1.75 लाख का डिस्काउंट।

दुबारा नहीं आयेगा ऐसा मौका 9.99लाख की SUV पर 1.75 लाख का डिस्काउंट।
 | 
1

Photo by google

Citroen C5 aircross discount-कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है क्योंकि फ्रांस की का निर्माता ciatron  के द्वारा अपनी कार पर एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है इस ऑफर के पेश करने के बाद इस कर की बिक्री भी बढ़ गई है।

नई दिल्ली: भारत में गिने-चुने से सिएट्रोन की डीलरशिप c3 एयरक्रॉस पर 1.75 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है यह 3 लाइट वाली suv 9.99 लख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर भारत में बिकने के लिए उपलब्ध है परंतु आप इसके डिस्काउंट के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 2024 के पहले ही महीने में इस कार पर एक बहुत ही प्यारा डिस्काउंट मिल रहा है.

इन वेरिएंट्स पर मिलती है छूट।

यह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है इसमें टॉप स्पीड मैक्स वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपए तक का ऑफर मिलता है इसमें आपको 1.5 लाख रुपए की छूट मिल रही है तो वहीं ₹25000 का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है 1.10 लाख का कैशबैक और ₹4000 का एक्सचेंज बोनस भी यहां पर शामिल किया गया है।

C3 में ऑटोमेटिक वेरिएंट शानदार।

यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी इसमें भारत में तीसरी एयरक्रॉस एसयूवी की ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है जितने भी कागजात तैयार करवाने होते हैं वह सब कुछ हो चुका है प्रोडक्शन भी कंप्लीट है बस इसे लॉन्च किया जाना है जो ग्राहक सव को लेना चाहते हैं तो ₹25000 पेमेंट करके बुक कर सकते हैं यह बुकिंग रिफंडेबल होगी आप बाद में पैसा वापस भी कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन क्या है।

सिट्रोएन c3 एयरक्रॉस में c3 हैचबैक वाला 1.2 लाइटर टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल है जो 110ps के पावर ट्रेन पर 190nm का tark जनरेट करने में सक्षम है इंजन के साथ इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी शामिल है इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है जो की बेहद खास है।publicreporter