Desi juaad: बंदे ने जुगाड़ से किया सेंसर वाले हेलमेट का अनूठा अविष्कार, जाने अनोखे जुगाड़ की उद्बुद्ध कहानी…

बंदे ने जुगाड़ से किया सेंसर वाले हेलमेट का अनूठा अविष्कार
 | 
8

Photo by google

बंदे ने जुगाड़ से किया सेंसर वाले हेलमेट का अनूठा अविष्कार, जाने अनोखे जुगाड़ की उद्बुद्ध कहानी…

Desi juaad: बंदे ने जुगाड़ से किया सेंसर वाले हेलमेट का अनूठा अविष्कार, जाने अनोखे जुगाड़ की उद्बुद्ध कहानी…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है, पर हाल ही में एक ऐसा जुगाड़ सामने आया है जिसे देख आप के भी हक्के बक्के गुल हो जायेगे, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

कहा जाता है की इंसान का दिमाग कम्प्यूटर से तेज चलता है जो आदमी कम्प्यूटर ईजाद कर सकता है, वो कुछ भी बना सकता है भारत में कबाड़ की जुगाड़ से ऐसी-ऐसी चीजें बनती रही हैं कि उन्होंने इंजीनियरों को फेल कर दिया है ऐसा ही एक हेलमेट का अदबुद्ध जुगाड़ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है।

किसने किया ये अनूठा अविष्कार

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की प्रेम भारद्वाज नामक शख्स ने किया सेंसर वाले हेलमेट का जुगाड़ हम आपको बता दे की प्रेम भारद्वाज आये दिन अनोखे जुगाड़ का अविष्कार करते रहते है जिसे लोग काफी पसंद करते है इन्होने एक ऐसे हेलमेट का जुगाड़ किया था जिसमे सेंसर लगाया था जो की बिना हेलमेट के स्कूटर को शुरू नहीं होने देता था मतलब जब तक हेलमेट स्कूटर के पास नहीं आयेगा तब तक यह स्कूटर शुरू नहीं होता है।

प्रेम भारद्वाज ने जुगाड़ से किये कई अनोखे चमत्कार

प्रेम भारद्वाज ने इससे पहले भी जुगाड़ की मदद से कुछ अनोखे अविष्कार किये थे जिसमे उन्होंने 2017 में प्रेम ने ऐसी डिवाइस तैयार की थी कि बिना साइड स्टैंड उठाए टूव्हीलर स्टार्ट नहीं होता था अब प्रेम ऐसी डिवाइस स्टार्ट करने में लगे हैं, जो वाहनों को चोरी होने से बचाएगा।

प्रेम भारद्वाज के हेलमेट जुगाड़ की खासियत

भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रेम भारद्वाज के हेलमेट में सेंसर लगा हुआ है ये स्कूटर तब ही शुरू होगा जब इस स्कूटर के रेंज में इसका सेंसर वाला हेलमेट होगा यानी अगर आप कहीं गाड़ी पार्क करके हेलमेट अपने साथ ले जाते हैं, तो कोई दूसरा उसे स्टार्ट नहीं कर पाएगा।

इसमें आपको एक बड़ा फायदा होगा की आपकी गाड़ी को कोई भी चोरी लग लेकर भाग नहीं पायेगा क्योकि वह स्कूटर बिना हेलमेट के शुरू ही नहीं हो पायेगा सेंसर के लिए हेलमेट में एक बैटरी इंस्टॉल की गई है।

इसे मोबाइल के चार्जर से चार्ज की जा सकती है और वही इसके चार्जिंग चलने की बात करे तो यह बार फुल चार्ज करने पर यह करीब डेढ़ महीने चलती है जिसकी वजह से इसे बार बार चार्ज करने की झंझट भी ख़त्म हो जाती है।betul samachar