Desi Jugaad: पुरानी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर बना दिया Mini Tractor, किसान की इंजीनियरिंग देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Photo by google
Desi Jugaad: पुरानी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर बना दिया Mini Tractor, किसान की इंजीनियरिंग देख आप भी हो जायेंगे हैरान
Desi Jugaad: पुरानी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर बना दिया Mini Tractor, किसान की इंजीनियरिंग देख आप भी हो जायेंगे हैरान। सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो खूब अपलोड किए जाते हैं. वीडियो में एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिलते हैं. बता दे, भारत में देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) की तकनीक बहुत चर्चित है. इस तकनीक के सहारे बड़े से बड़ा काम हल किया जाता है और चुटकियों में समस्याओं को खत्म किया जाता है. इसी कड़ी में हाल ही में देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे एक किसान ने अपनी पुरानी बाइक को ट्रैक्टर बना दिया और खेत भी जोत रहा है।
पुरानी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर बना दिया मिनी ट्रैक्टर
वायरल वीडियो में में दिख रहा है कि एक किसान ने अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक (Splendor Bike) को मॉडिफाई करके मिनी ट्रैक्टर बना दिया है. इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल वह किसान खेत जोतने से लेकर सामान ढुलाई में कर रहा है. हालाकि मिनी ट्रैक्टर बनाने में उसके पैसे खर्च हुए हैं. लेकिन वह ट्रैक्टर से बड़े-बड़े काम ले रहा है. वह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा है और उससे सामान भी ढो रहा है. इतना ही नहीं इसके साथ में ही उसने पीछे से दो टायर जोड़कर उसे ट्रैक्टर का लुक दे दिया है. बता दे इस ट्रैक्टर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि कैसे इसमें बेहतरीन देशी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाया गया है.
किसान की इंजीनियरिंग देख हैरान हुए यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है आखिर में किसान ने ट्रैक्टर की तरह ही छाया करने वाली छतरी लगा दी है. अब यह देखने में एकदम से ट्रैक्टर दिख रहा है. वही यह किसान राजस्थान के गांव का बताया गया है. राजस्थान के इस किसान की इंजीनियरिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं.
ट्रैक्टर के एक अन्य वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. कुछ यूजर्स को इस ट्रैक्टर का लुक भी काफी पसंद आया है. इसी ट्रैक्टर के एक अन्य वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स इसे ड्राइव कर रहा है और पीछे मिनी ट्रॉली लगी हुई है. इस ट्रॉली में वह खाद भर रहा है और उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा है. इतना ही नहीं इस मिनी ट्रॉली को हैंडल करने के लिए उसे ट्रैक्टर में उपकरण भी फिट करवा रखे हैं. ट्रैक्टर के एक अन्य वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचाई है।साभार - betul samachar