Desi Jugaad : चंद मिनटों में लहसुन छिलने का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियो

चंद मिनटों में लहसुन छिलने का सबसे आसान तरीका
 | 
8

Photo by google

चंद मिनटों में लहसुन छिलने का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियो

Desi Jugaad : चंद मिनटों में लहसुन छिलने का सबसे आसान तरीका, देखे वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर कई बार काफी अनोखी चीज़ वायरल हो जाती है, ऐसा ही एक जुगाड़ू वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बिना कड़ी मेहनत लहसुन छीलने का आसान जुगाड़ बताया है,जिसके बाद लोग शख्स की काफी तारीफें कर रहे है और कई तरह तरह की बाते कर रहे है की कैसे घंटों का काम एक मिनटों में कर दिखाया, चलिए द्देखते है वायरल वीडियो।

आये दिन होते रहते नए नए जुगाड़ का आविष्कार

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है, आए दिन भारत के प्रतिभाशाली लोग नए-नए जुगाड़ का अविष्कार करते रहते हैं। दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने लहसुन छीलने का आसान जुगाड़ बताया है जिसकी मदद से आप भी यह काम कुछ ही सेकेंड में कर पाएंगे।

लहसुन छिलने के लिए लगाया जबरदस्त जुगाड़

इस वीडियो में देख सकते हैं, एक शख्स ने लहसुन को आसानी से छीलने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया है. जिसमें वह सबसे पहले एक बड़े लहसुन को चाकू से दो टुकड़ों में काटता है. इसके बाद वह उस पर चाकू से जोर से दबा देता है. जिससे लहसुन और उसका छिलका दोनों अलग हो जाते हैं. लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. और इस वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.

जुगाड़ वीडियो को खूब किया लाइक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर प्लेटफॉर्म पर “ayush kumar” अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को उपलोड किये जाने से अब तक लाखो से अधिक लाखो लोगो ने देख लिया है और चार सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.betulsamachar