Redmi 13C फ़ोन की लॉन्च से पहले डिटेल्स आई सामने, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

Redmi 13C फ़ोन की लॉन्च से पहले डिटेल्स आई सामने
 | 
1

Photo by google

Redmi 13C फ़ोन की लॉन्च से पहले डिटेल्स आई सामने, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

Redmi 13C 4G के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने फोन को अधिकारिक रूप से घोषित तो कर दिया है लेकिन इसकी लॉन्च डेट अभी नहीं बताई गई है। लेकिन इस मॉडल को Amazon US वेबसाइट पर देखा गया है। Redmi 13C 4G के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है। ख़ास बात ये है कि फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस यहां पर बताए गए हैं। अमेज़न लिस्टिंग में Redmi 13C 4G को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है। साथ ही इस फ़ोन के कीमत का भी खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं इस फ़ोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

Redmi 13C: डिस्प्ले

Redmi 13C में 6.74-इंच HD+ ( 1650 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन) आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है।

redmi 1

Redmi 13C: कैमरा एंड बैटरी

Redmi 13C में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 16वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी होगा। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Redmi 13C: रैम एंड प्रोसेसर

फ़ोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 चलता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G99 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

redmi 2

Redmi 13C: कीमत

ग्लोबल अमेजन साइट पर रेडमी 13सी को सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लिस्ट किया गया है। इस फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,700 रुपये है। अधिकारिक टीजर में फोन का ब्लू, लाइट ब्लू, और लाइट ग्रीन कलर भी दिखता है। हालांकि रेडमी कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है और ना ही आधिकारिक तौर पर फीचर्स का खुलासा किया गया है।साभार - betul samachar