1 लाख रुपये नगद देकर ले आये Toyota की चमचमाती धांसू कार, 26 के बढ़िया माइलेज और दनदनाते फीचर्स, देखे फाइनेंस प्लान

 26 के बढ़िया माइलेज और दनदनाते फीचर्स
 | 
1

Photo by google

1 लाख रुपये नगद देकर ले आये Toyota की चमचमाती धांसू कार, 26 के बढ़िया माइलेज और दनदनाते फीचर्स, देखे फाइनेंस प्लान

1 लाख रुपये नगद देकर ले आये Toyota की चमचमाती धांसू कार, 26 के बढ़िया माइलेज और दनदनाते फीचर्स, देखे फाइनेंस प्लान। भारतीय ऑटोसेक्टर में Toyota कम्पनी अपनी धाकड़ कारों के लिए काफी लोकप्रिय है, लोग इस कम्पनी की प्रीमियम कार को खरीदना काफी पसंद करते है। अगर आप भी अपनी बेटी को गिफ्ट करने के लिए कोई शानदार कार को खरीदना चाहते है, तो आपके लिए Toyota urban cruiser Hyryder CNG लॉन्च की कर दी है। जिसको आप महज एक लाख रूपये की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते है। आइए जानते यही इस कार के फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।

image 816

Toyota urban cruiser Hyryder SUV में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स

Toyota urban cruiser Hyryder कार के फीचर्स के बारे में आप लोगो से जानकारी साझा करें तो कम्पनी ने इस कार को मॉर्डन ज़माने के अनुसार स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। जो की 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल्ड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स के साथ ही यह कार ABS, EBD, वाइपर असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। आइये जानते है इसके बारें में डिटेल।

image 815

Toyota urban cruiser Hyryder SUV पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त माइलेज

Toyota urban cruiser Hyryder CNG के इंजन पावर के बारे में आप लोगो से जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस कार को 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर K-सीरीज इंजन के साथ पेश किया है, जो की 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया है। वही अब यह कार आपको CNG वेरिएंट में भी देखने को मोइल रही है, जिसमे यह इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।वही अगर इसके माइलेज की बात करे तो कम्पनी ने इसको एक किलो CNG में 26.6 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देती है।

Toyota urban cruiser Hyryder SUV का फाइनेंस प्लान के बारे में

Toyota urban cruiser Hyryder CNG के फाइनेंस प्लान और कीमत के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस कार को 12 लाख रुपये से 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इसे 1 लाख रुपये देकर खरीद सकते हैं. जिसके बाद आपको बैंक से 9.8 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 14,67,819 रुपये का लोन देना होगा। जिसको आप 31,043 रुपये प्रति माह की आसान किस्तों में लगभग 5 साल की अवधि तक चुकाना होगा। आपको जानकरी के लिए बता दे की इस फाइनेंस प्लान की राशि आपके शहर में अलग हो सकती है। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करे।betulsamachar